"ख्वाब"_____
एक प्यारी सी लड़की, थोड़ी पागल..
न जाने किससे डरती थी,,
खुद को अक्सर राजकुमारी कहती थी..
देखने में भी मासूम सी लगती थी,,
एक राजकुमार के वो ख्वाब देखा करती थी..
वो वाकई में कमाल करती थी,,
और मुस्कान तो जैसे हर पल..
उसके लबों पर ही रहती थी,,
उसके नाम में भी प्यार छलकता था..
वो "पीयू" सी दिखती थी,,
हर वक्त हंसता सा वो चेहरा उसका..
वाकई में वो लाजवाब लगती थी,,
एक प्यारी सी लड़की, थोड़ी पागल
न जाने किससे डरती थी..✍️
@ "अयान"
Sachin dev
23-Nov-2022 04:30 PM
Well done
Reply
Reena yadav
22-Nov-2022 11:03 PM
Very nice 👍
Reply
Abhilasha deshpande
22-Nov-2022 10:36 PM
Wow ayan sir
Reply