Ayan

Add To collaction

मेरे पापा





Dear papa💗

मां को मैने लाड लड़ाते देखा है
लेकिन पापा को भी जान वारते देखा है..
यारों मैने अपने पापा को कड़कती धूप में भी काम करते देखा है,,

बचपन में मुझको कंधे पर बैठाकर खेत में ले जाया करते थे,
खुद करते थे धूप में मेहनत..
लेकिन मुझको छांव में बैठाया करते थे,,
जब लगती थी प्यास मुझको
तो वो अपने हाथों से पानी पिलाया करते थे..
बेटा मेहनत से ही संवरती है ये जिंदगी,
बड़े प्यार से वो मुझको समझाया करते थे,,

मेरी फिक्र में मैने उनको
हर दिन परेशान देखा है..
यारों मैने अपने पापा को
कड़कती धूप में भी काम करते
 देखा है,,

मुझको खूब पढ़ा लिखाकर भी
बिन मांगे ही हर चीज दिलाई है..
खुद नही हारे जिंदगी से जंग कभी
मुझको भी हर जंग जिताई है,,
नहीं देखने दिए मुझको बुरे दिन कभी..
हर खुशी उन्होंने मुझ तक पहुंचाई है,,
मैने हमेशा ही अपने आप के साथ
अपने पापा की देखी परछाई है,,

पिता का साया मैने कुछ ऐसे देखा
मानो कदमों में आसमान देखा है..
यारों मैने अपने पापा को
कड़कती धूप में भी काम करते देखा है,,

मेरी कलम में इतनी ताकत कहां
के मैं अल्फाजों में उनका गुणगान कर सकूं..
कोशिश मेरी यही रहेगी हमेशा
कि एक अच्छा बेटा बनकर उनका ध्यान रख सकूं,,
ख्वाहिशें उनकी सारी पूरी करूं मैं.. 
उनके सारे सपने मैं साकार कर सकूं,,

मैने अपनी खुशियों के खातिर..
उनकी खुशियां कुर्बान होते देखा है,,
यारों मैने अपने पापा को
कड़कती धूप में भी काम करते देखा है..✍️

                  @"अयान"



   17
3 Comments

मार्मिक चित्रण

Reply

Sachin dev

23-Nov-2022 04:31 PM

Amazing

Reply

Varsha_Upadhyay

23-Nov-2022 01:20 PM

Good

Reply