ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 50"
इवान ऑफिस गया तो उसे अपने बेग का ध्यान आया तभी अध्विक ने उसे बेग लकर दे दिया तो इवान ने अपनी मीटिंग अटेंड की, मीटिंग के बाद वो जैसे ही घर वापस जाने के लिए फ्री हुआ उसके पास एक कॉल आया, सामने वाले ने उससे कुछ कहा तो इवान सिर्फ इतना बोला
इवान :- सब कुछ जला कर राख करदो वहा कुछ भी बचना नहीं चाहिए
इतना बोलकर इवान ने फोन रखा ओर आँखे बंद करके गहरी सांस ली फिर उसने कार राहुल के हॉस्पिटल की तरफ मोड़ दी, इवान हॉस्पिटल पहुंचकर रिसेप्शन पर राहुल के बारे मे पूछा तो वहा बैठी लड़की ने बताया की वो अभी एक ऑपरेशन मे बिजी है ओर उसे राहुल के केबिन मे वेट करने को कह दिया, इवान को राहुल के केबिन मे बैठे अभी 15 मिनट ही हुए थे की राहुल आ गया ओर उसने इवान को देखा तो मुस्कुरा कर बोला
राहुल :- अरे इवान तुम यहां क्या कर रहे हो, कुछ काम था क्या भाभी तो ठीक है ना
इवान :- किआरा ठीक है वो तो मेने सोचा तुमसे मिलता जाऊ इसलिए आ गया मिलने
राहुल :- अच्छा किया जो आ गया, अब मै घर ही जा रहा था चल तु भी चल आन्या से मिल लेना
इवान :- ठीक है चल
इतना बोलकर राहुल ओर इवान दोनो घर के लिए आ जाते है, आन्या इवान को देखकर खुश हो जाती है ओर बोलती है
आन्या :- भैया आप अकेले आये है कोई साथ नहीं आया
इवान :- नहीं बच्चा अभी तो मै अकेला आया हु पर जल्दी ही सबके साथ आऊंगा तुझसे मिलने ओके
आन्या :- ठीक है
इतना बोलकर राहुल ओर इवान हॉल मे आकर बैठते है और बाते करने लगते है, आन्या उन दोनो को खाने के लिए बोलती है तो जल्दी फ्रेश होकर खाने की टेबल पर बैठ जाते है, आन्या भी उनके साथ बैठ जाती है, राहुल खाने मे अपनी पसंद की चीजे देखकर रजनी से बोलता है
राहुल :- रजनी मेने सुबह तुम्हे कुछ और बनाने को बोला था ना फिर तुमने ये सब क्यू बनाया
रजनी :- वो भैया जी ये सब हमने नहीं बनाया ये तो भाभी ने बनाया है अपने हाथो से बोली की आज उनकी पहली रसोई है तो वो ही सब कुछ अकेले बनायेगी, हमने तो बस इनको कोनसा सामान कहा रखा है ये बताया है
रजनी की बात सुनकर राहुल जो पहले ही आन्या को उस रूप मे देखकर हैरान था वो रजनी की बात सुनकर शॉक हो जाता है लेकिन इवान बहुत खुश होता है कि उसकी छोटी बहन अब समझदार हो गई है जो अपनी गृहस्थी संभालने लगी है, इवान और राहुल खाना खाते है तो इवान बोलता है
इवान :- वाह आन्या तूने तो बहुत टेस्टी खाना बनाया है, बहुत अच्छा बना है खाना क्यू राहुल
राहुल इवान की बात सुनकर हा मे सिर हिला देता है फिर इवान खाना खाकर और थोड़ी देर बैठकर जाने लगता है तो आन्या इवान को एक टिफ़िन बॉक्स देती है जिसे देखकर इवान आन्या को सवालियों नज़रो से देखता है तो आन्या बोलती है
आन्या :- भैया इसमे खाना है घर मे सबके लिए, वो आज मेरी पहली रसोई थी और आज मेने बिना माँ और बड़ी माँ की मदद से खाना बनाया था इसलिए मै चाहती हु की वो भी ये खाना टेस्ट करे और बताये की केसा बना है
इवान आन्या के हाथ से बॉक्स लेकर उसके सर पर प्यार से हाथ फेरता है और मुस्कुराकर बोलता है
इवान :- सबको खाना जरूर पसंद आएगा, चल अब मै चलता हु तु अपना और राहुल का ख्याल रखना ओके
आन्या हाँ मे सिर हिला देती है तो इवान चला जाता है, तभी राहुल आन्या से बोलता है
राहुल :- आन्या तुम तैयार हो जाओ
आन्या :- राहुल जी मै तो तैयार हु, लेकिन आप क्यू बोल रहे है तैयार होने को हमे कही जाना है क्या
राहुल :- हाँ हम हॉस्पिटल जा रहे है
आन्या :- हॉस्पिटल लेकिन क्यू ?
राहुल :- तुम्हारा चेकउप करवाना है इसलिए, चलो अब बाकी बाते बाद मे करना ओके
आन्या राहुल की बात पर हाँ मे सर हिला देती है और उसके साथ चली जाती है ।
***************
इवान घर पहुँचा तो देखा दादी, सुमित्रा जी, पायल जी और किआरा सभी हॉल मे बैठे है, तो वो सबके पास आया और दादी के पर छूते हुए बोला
इवान :- दादी आप भुआ जी के पास से कब आई
दादी :- थोड़ी देर पहले ही आई हु बेटा आओ तुम बैठलगे, दादी कुछ दिनों के लिए अपने भाई के पास गई थी, जब उनकी सुजीत जी ने आन्या की शादी के बारे मे बताया तो वो आज ही आ गई थी, और सबने उन्हे सब बता दिया था कि किस कंडीशन मे आन्या और राहुल की शादी हुई है ।
दादी की नज़र इवान के हाथ मे रखे लंच बॉक्स पर गई तो बोली
दादी :- ये कहा से ले आया इवान
इवान :- अरे दादी मै तो बताना भूल गया ये मुझे आन्या ने दिया है आज उससे मिलने गया था तब दिया
इतना बोलकर इवान ने सुमित्रा जी तो लंच बॉक्स दिया तो सुमित्रा जी बोली
सुमित्रा जी :- लेकिन बेटा इसमे है क्या
इवान :- माँ वो आज आन्या ने अपनी पहली रसोई मे खाना खुद बनाया था तो वही है इसमे उसने कहा था की आपके और चाची के बिना उसने पहली बार अकेले खाना बनाया है तो आप उसे बताना टेस्ट करके की केसा बना है, माँ चाची दादी ये खाना टेस्ट करके देखना बहुत टेस्टी खाना बनाया है आन्या ने मै तो पेट भरकर खाके आ रहा हु
इवान की बात सुन सभी मुस्कुरा दिये, पायल जी भाबुक होकर बोली
पायल जी :- देखिये ना माजी, दीदी हमारी छोटी सी आन्या इतनी बड़ी हो गई है कि अब अपनी गृहस्थी खुद संभालने लगी है
सुमित्रा :- हाँ पायल अब तुम्हे आन्या की चिंता करने की जरूरत नहीं है, मै ना कहती थी की एक बार उसकी शादी हो जाए वो अपने आप सब समझ जाएगी, और अब देखो हमारी छोटी सी चुलबुली सी आन्या शादी होते ही समझदार हो गई है
पायल जी :- हाँ दीदी सही कहा आपने, लाइये दीदी ये बॉक्स मुझे दीजिये मै इसे अच्छे से रख देती हु जब सभी आ जाएंगे तब हम इसको खोलेंगे और साथ मिलकर खाएंगे
सुमित्रा जी :- ठीक है
पायल जी बॉक्स से खाना निकलकर अच्छे से रख दिया और आकर सबसे बाते करने लगी, कुछ देर बाद दादी आराम करने चली गई तो सुमित्रा जी और पायल जी भी अपने अपने रूम मे चली गई, उनके जाने के बाद किआरा और इवान भी अपने रूम मे आ गये, अपने रूम मे आते ही दोनो की आँखों के सामने सुबह का सीन घूम गया और दोनो ही इधर उधर देखने लगे
फिर इवान ने हिम्मत करके किआरा से दवाई के बारे मे पूछा तो किआरा बता दिया की उसने सारी दवाइयां टाइम से खा ली है, तभी इवान को कुछ याद आया और वो किआरा को बेड पर बैठाकर खुद उसके पास बैठकर बोला
इवान :- किआरा मुझे तुम्हे कुछ बताना है
किआरा :- जी कहिये इवान जी क्या बताना है आपको
To be continued.......................
थैंक्यू सो मच आप सभी को मेरी स्टोरी पढ़ने के लिए।
इसी तरह आप सब मेरी स्टोरी पढ़ते रहिये और कमेंट के साथ
Radhika
22-Feb-2023 08:50 PM
Nice
Reply
पृथ्वी सिंह बेनीवाल
30-Dec-2022 10:40 AM
Nice part 👌
Reply
Gunjan Kamal
03-Dec-2022 11:21 AM
बहुत खूब
Reply