लेखनी कहानी -30-Nov-2022
शिर्षक - चकाचौंध
एक छोटे गावकी लड़की जो लाखो करोडो सी जनता मे एक का समावेश होता है। उस के भी कुछ सपने होते है पर जीवन चक्र मे उसका सामना फर्जी लोगो से ज्यादा होता है । करोडो के आबादी मे ये लडकी फिल्म इंडस्ट्री का सपना आंखों मे लिये घर वा लो से झगड कर ट्रेन मे मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर आकर रुकती है।
वो भी without ticket आती है।
कुछ चोर उसकी सामान पर नजर गढा कर बैठे होते है सुबह होते ही वो और उसकी बँग तथा पर्स लेकर भागते है। उस लडकी का नाम समीक्षा होता है। समीक्षा काफी घबरा जाती है। वो डर के मारे बेहोश हो जाती है।
घर मे सबकी लाडली गुड़िया को इस आपती का सामना करना पडता है । समीक्षा को हॉस्पिटल ले जाया जाता है । समीक्षा बेहोशी की हालत मे होती है। जब आंख खुलती है तो खुद को वो हॉस्पिटल मे पाती है ।
समीक्षा को कुछ समझ आये उससे पहले अचानक पुलिस की वर्दी पहन कर एक युवक उस के रुम मे आता है। समीक्षा घबरा कर चदर मे छुप जाती है ।
वो युवक समीक्षा को पानी देता है। वो चुपके से देखती है तो वो युवक समीक्षा के पास आकर कुछ पुुछता है ,लेकिन समीक्षा का ध्यान उससे ज्यादा उसके uniform पर होता है ।
वे पुलिसवाला है यह सोच कर समीक्षा रोने लगती है ।
असलियत कुछ अलग ही होती है। उसी शख्स ने समीक्षा को बचाया हुआ होता है। वो एक अँक्टर होता है।
आगे क्या होता है यह पढे अगले भाग मे ।
Gunjan Kamal
06-Dec-2022 02:28 PM
बहुत खूब
Reply
Anuradha sandley
01-Dec-2022 10:03 AM
Nice
Reply
Vedshree
30-Nov-2022 07:29 PM
Very nice 👍
Reply