ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 56"
5 महीने बाद..............
समय धीरे धीरे बीत रहा था और ऐसे ही 5 महीने बीत गये, in 5 महीनों मे बहुत कुछ हुआ था, राहुल और इवान का प्लान प्रिया की मदद से काफी सही जा रहा था, प्रिया विकास के साथ उसकी गर्लफ्रेंड बनकर उसके साथ रहने लगी थी और उसके सारे राज जानकार इवान और राहुल को बताया करती थी
जहा इन बीते 5 महीनों मे इवान और किआरा के बीच सब ठीक चल रहा था और दोनो ही एक दूसरे के काफी नजदीक आ गये थे वहा पिछले 15 दिनों से आन्या एक अलग टेंशन मे थी, उसे अब राहुल पर शक होने लगा था की वो उसकी केयर बस इवान की बहन होने के नाते करता है वो उसे प्यार नहीं करता, जिसके कारण वो दिन पर दिन डिप्रेशन मे जा रही थी जिससे उसकी और बेबी की हेल्थ पर असर हो रहा था, राहुल ने उससे बहुत बार जानने की कोशिश की पर आन्या हमेशा खामोश हो जाया करती थी, बीते 4 महीनों मे राहुल और आन्या के बीच सब ठीक था और दोनो ही एक दूसरे के लिए फीलिंग्स रखने लगे थे आन्या ने उसके साथ कब और क्या हुआ था ये भी राहुल को बता दिया था कि कैसे साकेत और विकास ने उसे फसाया था, उस दिन ये सब बताते हुए आन्या टूट गई थी तब राहुल ने ही उसे संभाला था, आन्या भी उसे प्यार करने लगी थी और एक दिन जब आन्या राहुल को सरप्राइज देने और अपने दिल की बात बताने गई थी तब पता नहीं उसे क्या हुआ उसके बाद से वो बहुत गुमसुम रहने लगी, बात बात पर राहुल से झगड़ा करने लगी थी और हर बार जब भी वो कही से घर आता तो उससे पूछती कहा गये थे, क्यू गये, किसके साथ गये थे, राहुल इन सब बातो से परेशान तो हुआ करता था पर उसे इस बात की ज्यादा चिंता थी कि अब आन्या का नौवा महीना शुरु हो गया था और ऐसे मे उसका परेशान रहना बात बात पर बोलते हुए हाइपर हो जाना उसकी हेल्थ पर बहुत बुरा असर कर रहा था, उसे समझ नहीं आ रहा था कि आन्या को अचानक हुआ क्या है क्यू वो ऐसे रियेक्ट कर रही है ।
राहुल ने उसकी हेल्थ का ध्यान रखते हुए उसे चौहान मेंशन छोड़ने का सोचा, क्युकि उसकी हॉस्पिटल मे कभी कभी नाईट ड्यूटी के कारण वो उसका अच्छे से ख्याल नहीं रख पा रहा था और रजनी भी आज छुट्टी लेकर अपने घर गई हुई थी, लेकिन आन्या ने इस बात को भी गलत तरीके से सोचा और आज उससे झगड़ा कर रही थी क्युकि आज ही राहुल ने इवान को बुलाया था आन्या को ले जाने के लिए, जहा राहुल उसकी पैकिंग को फाइनल टच दे रहा था वही आन्या उससे लड़ रही थी
आन्या ( गुस्से से ) :- मै अच्छे से जानती हु आप मुझे यहां से क्यू भगा रहे है क्युकि अब आपको मै यहां अखरने लगी हु इसलिए भगा रहे है😠
राहुल आन्या की बाते सुन अक्सर हर्ट हो जाता था पर वो खुदको संभाल भी लेता था जल्दी, इसबार भी उसने यही किया और आन्या के पास जाकर उसके दोनो हाथ पकड़ बोला
राहुल :- तुम्हे ऐसा क्यू लग रहा है आन्या की मै मुझे भगा रहा है, मै बस तुम्हारे लिए भेज रहा हु वहा क्युकि ये तुम्हारा आँखिरी महीना चल रहा है और डॉक्टर ने कहा है कि इस समय तुम्हे फुल केयर की जरूरत है जो कि मेरी नाईट ड्यूटी के कारण यहां नहीं हो रही, वहा सभी है बड़ी माँ, माँ, दादी, किआरा भाभी सभी तुम्हारा यहां से भी ज्यादा अच्छे से ख्याल रखेगी, अगर मेरी नाईट ड्यूटी न होती तो मै तुम्हे कभी ना जाने देता, क्युकि अब तुम्हारे बिना रहना मुझे नहीं आता तुम नहीं जानती पर आदत बन गई हो मेरी
इस बक्त राहुल की आँखों मे प्यार नमी बनकर उतर चुका था लेकिन आन्या ने उसे देखकर भी अनदेखा किया और फिरसे गुस्से से बोली
आन्या :- रहने दीजिये ये खोखली बाते मुझे अच्छे से पता है आप क्या हुआ यहां मुझे अपनी मीठी मीठी बातो मे फसाते हो और वहा... वहा उसके साथ बक्त बिताते हो, आजकल आपकी नाईट ड्यूटी कहा लगी हुई है मुझे पता है
राहुल ( आश्चर्य से आन्या के दोनो कंधे पकड़ते हुए ) :- मतलब मै समझा नहीं मेरी नाईट कहा लगी है
आन्या कुछ बोलती उससे पहले ही इवान जो बहुत देर से दरवाजे पर खड़ा उन दोनो की बात सुन रहा था, उसने जब बात को बढ़ते देखा तो जल्दी से दरवाजा नोक किया जिससे दोनो नॉर्मल हुए और इवान को अंदर बुलाते हुए राहुल बोला
राहुल :- अरे इवान आओ कैसे हो बड़ी जल्दी आ गये, तुम तो शाम तक आने वाले थे ना
इवान :- मै एक दम ठीक हु, और रहा सावल जल्दी आने का तो माँ और चाची जी ने मुझे जल्दी भेज दिया क्युकि उनसे अब और इंतज़ार नहीं हो रहा था आन्या के आने का इसलिए जल्दी आ गया
राहुल :- अच्छा किया जो आ गये, क्युकि मुझे भी अभी हॉस्पिटल जाना है
इवान :- अच्छा वैसे पैकिंग हो गई सारी
राहुल :- हा सारी पैकिंग हो गई बस तुम्हारा ही इंतज़ार था, बैठो तुम मै तुम्हारे लिए कुछ लेकर आता हु खाने को
इवान :- अरे नहीं राहुल ये सब बाद मै अभी तो जल्दी से आन्या को घर ले जाऊ वरना माँ और चाची जी का पता नहीं दादी मुझे आज खाना नहीं देगी, उन्होंने स्पेशली कहा था कि वहा खाने पीने मत बैठ जाना जल्दी से आन्या को लेकर आना तो बस मै आन्या को लेकर चलता हु अब ओके
राहुल ने ओके कहा और अपने कमरे मे चला गया आन्या का बेग लेने और इवान की में रख दिया, आन्या जब बैठ गई तो इवान ने गाड़ी आगे बढ़ा दी, राहुल ने उन दोनो को बाय किया और फिर घर लॉक कर खुद अपनी कार से हॉस्पिटल के लिए निकल गया, वही आन्या राहुल के बिना उसे बाय किये या कुछ कहे भेजने पर उससे और गुस्सा हो गई थी और उस समय उसके मन में तरह तरह के ख्याल आ रहे थे
To be continued..................
थैंक्यू सो मच आप सभी को मेरी स्टोरी पढ़ने के लिए।
इसी तरह आप सब मेरी स्टोरी पढ़ते रहिये और कमेंट
Radhika
02-Mar-2023 09:24 PM
Nice
Reply
पृथ्वी सिंह बेनीवाल
30-Dec-2022 10:42 AM
Nice part 👌
Reply
Vedshree
04-Dec-2022 01:49 PM
बहुत सुंदर 👌
Reply