Roshan Rohit

Add To collaction

बचपना

कविश्री रोशन  रोहित जी एक कवि है और संजीदा शक्सियत भी जो इंदौर मध्यप्रदेश के रहवासी है। 12 वर्षो के अनुभव से धार्मिक और प्रेरणादायक कविता करते है। आप इन्हे youtube :- Roshan rohit, और insta:- kvivr , 8269105818
ये मस्ती ये बालपन
किशोर  किशोरी अवस्था

होते नित नए नए मेले
होते हर दिन नए नए झमेले

कही भी सोना जाना
कभी भी कुछ भी खाना

हर किसी को तंग करना
हर किसी को डाट खाना

मगर कुछ न कुछ सीखना
और जीवन के तत्व को जानना

नटखट सा बचपन होता
मगर जीवन भर याद रहता

   2
1 Comments

Miss Lipsa

02-Sep-2021 09:30 PM

Wah

Reply