ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 60"
राहुल हॉस्पिटल पहुचा और अपने केबिन मे पहुचा ही था की तभी उसके रूम मे रीमा आई और बोली
रीमा :- क्या यार राहुल तुम अब आ रहे हो मै कबसे तुम्हारा वेट कर रही हु तुम इतना लेट क्यू आये
राहुल :- आज आन्या अपने घर गई है इसलिए लेट हो गया तुम बताओ कुछ काम था क्या
रीमा :- हाँ डॉक्टर गुप्ता ने तुम्हे बुलाया था, बेसे सचमे आन्या हमेशा के लिए गई, मतलब क्यू गई और कब आएगी
रीमा की बात सुन राहुल ने एक नजर उसे देखा तो रीमा सकपका गई फिर राहुल वापस अपना सामान डेस्क पर जमाते हुए बोला
राहुल :- हाँ आन्या आज गई है लेकिन जल्द ही वापस आ जाएगी, तुम तो जानती ही हो उसकी कंडीशन के बारे मे आखिर तुम ही तो उसकी डॉक्टर हो, और तुमने ही बताया था कि उसकी डिलीवरी मे बहुत कॉम्प्लिकेशंस है जिसके कारण उसे देखभाल की बहुत जरूरत है इसलिए वो गई है और डिलीवरी के बाद ही वापस आएगी
रीमा :- ओह हा सही कहा तुमने उसकक डिलीवरी मे बहुत कॉम्प्लिकेशन्स है मेने तो तुम दोनो को बच्चा अबोर्ट करने के लिए कहा था ओर तुमने नहीं माना पर कोई बात नहीं अब उसका ख्याल रखना, वैसे अब तो तुम अकेले हो जाओगे आन्या के जाने के बाद
( राहुल को याद आया जब सेकंड टाइम वो रीमा के पास गया था आन्या को लेकर तब उसने आन्या की रिपोर्ट देखकर बोला था कि उसकी प्रेगनेंसी मे बहुत कॉम्प्लिकेशन है जिसके कारण आन्या की जान को खतरा हो सकता है इसलिए उसने उन दोनो को बच्चे को अबोर्ट करने की सलाह दी थी लेकिन राहुल ने बच्चा अबोर्ट नहीं करवाया क्युकी आन्या का आलरेडी चौथा महीना लग चुका था, अगर उस टाइम बच्चा अबोर्ट करवाते तो जरूर आन्या को प्रॉब्लम होती )
रीमा की बात सुन राहुल कुछ ना बोला तो रीमा दोबारा बोली
रीमा :- बेसे शाम को अब तुम्हे घर जाने की जल्दी नहीं होगी तो क्यू ना हम बाहर डिनर पर चले इससे तुम बोर भी नहीं होगे और मुझे कंपनी भी मिल जाएगी
राहुल ने फिर रीमा की तरफ देखा लेकिन कुछ बोलता उससे पहले हीं उसके केबिन का डोर नोक हुआ और एक नर्स अंदर आई और बोली
नर्स :- डॉक्टर राहुल आपको डॉक्टर गुप्ता ने बुलाया है
राहुल ओके बोल अपना कोट उठाकर नर्स के साथ चला गया और रीमा उसके केबिन मे अकेले खड़ी रह गई, वो मन ही मन अपनी किसी सोच पर मुस्कुराई और बोली
रीमा :- मतलब मेरा निशाना ठीक लगा, वाह रीमा लगता है तेरा प्लान जल्द ही सक्सेसफुल होने वाला है
इतना बोल वो मुस्कुराते हुए अपने केबिन मे चली गई
**********
शाम को राहुल की ड्यूटी पुरी हुई तो वो फ़ौरन बिना किसी से मिले हॉस्पिटल से घर के लिए निकल गया, राहुल के जाने के बाद रीमा उसके केबिन मे आई तो उसे ना पाकर वो बाहर तक आई तो उा राहुल अपनी कार से जाता हुआ दिखा, उसने सोचा शायद राहुल को कोई जरूरी काम होगा इसलिए जल्दी चला गया इसलिए वो वापस अपने केबिन मे चली गई
वही इवान अपने ऑफिस मे बैठा कुछ काम कर रहा था तभी उसके पास एक कॉल आया, वो एक अननोन नंवर था उसने फ़ौरन कॉल पिक किया तो उधर उसे कुछ कहा गया उसने ओके मै पहुँचता हु बोल कॉल कट किया और फ़ौरन राहुल को कॉल किया, राहुल इस बक्त ड्राइव कर रहा था तो उसने इवान का कॉल देख जल्दी से रिसीव किया और बोला
राहुल :- हा इवान बोलो क्या हुआ कुछ जरूरी काम था क्या
इवान :- उसने हमे मिलने बुलाया है कोई जरूरी बात करनी है उसे
राहुल :- ठीक है मै जल्दी आता हु तुम एड्रेस भेजो
इवान ने राहुल को एड्रेस भेजा और खुद भी निकल गया उस जगह के लिए
कुछ देर मे दोनो एक पार्क मे मिले और एक ऐसी जगह जाकर बैठे जहा आस पास कोई नहीं था, कुछ देर बाद डीके बुरखे वाली लड़की आई और उनकी तरफ पीठ करके बैठ गई और अपना पर्स साइड मे रख दिया और अपना फोन निकाल कर कान से लगाते हुए बोली
लड़की :- हेलो हा मै पहुंच गई, हा अपने साथ मै जरूरी पेपर्स भी लाई हु जो एग्जाम के लिए जरूरी है, नहीं मै अब और तुमसे मिलने नहीं आ सकती क्युकी टीचर्स को शक हो गया है मुझपर कि शायद मैने ही वो पेपर्स चुराए है ( कुछ देर सामने वाली की बात सुनी फिर दोबारा बोली ) हा तुम मेरी चिंता मत करो मै ठीक हु और अगर मुझे कुछ हो गया तो मुझे उसकी परवाह नहीं है ओर तुम उस टीचर को पनिशमेंट जरूर दिलवाना, हा ओके ठीक है मै रखती हु अब बाय
इतना बोल वो लड़की वापस चली गई लेकिन तभी उसे अपने पर्स का ध्यान आया और वो वापस पर्स उठाकर ले गई लेकिन एक फाइल उसने चुपके से जहा राहुल बैठा था वहा खिसका दी और फिर चली गई
राहुल ने वो फाइल उठाई और ध्यान से बिना किसी की नज़रो मे आये वो फाइल इवान के ऑफिस बेग मे रखी और दोनो कुछ देर युही आपस मे बात करते रहे फिर दोनो उठकर आये अपनी अपनी कार से घर के लिए निकल गये
दोनो एक साथ चौहान मेंशन मे पहुचे, दोनो ने कार पार्क की फिर इवान और राहुल दोनो साथ घर के अंदर एंटर हुए तो उनकी नजर हाल मे सभी लोगो पर पड़ी जहा सभी घरवाले वन्या और उत्कर्ष के साथ खेल रहे थे और आन्या से उसके हाल चाल पूछ रहे थे, आन्या दादी के साथ बैठकर फ्रूट्स खाते हुए हसकर सबसे बाते कर रही थी , दोनो अंदर आये तो सबने इवान के साथ राहुल को देखा तो सुजीत जी राहुल से बोले
सुजीत जी :- आओ राहुल बेटा आओ बैठो यहां और बताओ कैसे हो हॉस्पिटल मे सब ठीक
राहुल सुजीत जी के पास बैठते हुए बोला
राहुल :- मै बिल्कुल ठीक है बड़े पापा और हॉस्पिटल मे भी सब ठीक है आप बताइये आप कैसे है
सुजीत जी :- हम भी ठीक है बेटा
इसी तरह सभी लोग राहुल से बाते करने लगे, आन्या राहुल को यहां देख हैरान थी उसने सोचा नहीं था कि वो भी यहां आएगा, उसे तो लगा था ये उसके पास अच्छा मोका है अपने प्यार के साथ रहने का पर उसे यहां देखने की उम्मीद उसने नहीं कि थी, आन्या ने खुदको जल्द ही संभाला फिर वो भी उन सबके साथ बातो मे लग गई
कुछ देर बाद सबका डिनर लग गया तो सभी ने डिनर किया और जेंट्स कुछ देर गार्डन मे वाक कर और लेडीज सभी अपना थोड़ा बाहर काम निपटा कर अपने अपने रूम मे चले सोने चले गये
To be continued.......................
थैंक्यू सो मच आप सभी को मेरी स्टोरी पढ़ने के लिए।
इसी तरह आप सब मेरी स्टोरी पढ़ते रहिये और कमेंट
Radhika
02-Mar-2023 09:22 PM
Nice
Reply
shahil khan
01-Mar-2023 09:59 PM
behtreen
Reply
Parangat Mourya
08-Dec-2022 05:50 PM
Behtreen 🙏👌
Reply