चाहत एक सोच
#the fusion love
सच और झूठ खामोशी बता देती है,
चेहरे से खुसी और गम जता देती है।
कदमो की आहट दूर से पहचान लेती है,
मोहब्बत ऐसी शय है जो एहसास करा देती है।
है आस-पास तू कहीं,
तेरी मौजूदगी की खुशबू हवा में बहती है।
यही तो प्रेम है प्यार है नासमझ,
जो न होने पर भी तेरे ,मेरी रूह में महसूस होती है।
(चाहत
Sachin dev
12-Dec-2022 07:13 PM
Well done
Reply
Gunjan Kamal
12-Dec-2022 01:47 PM
बहुत खूब
Reply