Sunita gupta

Add To collaction

दैनिक प्रतियोगिता हेतु स्वैच्छिक विषय जिंदगी मे तेरी याद आती रहे

जिन्दगी में तेरी याद आती रहे।
////////////////////////////////
जिन्दगी में तेरी याद आती रहे।
याद तेरी मेरा गम भुलाती रहे। 

सोने देती नही याद तेरी मुझे,
याद में आपकी मुस्कुराती रहे। 

मेरी यह जिंदगी है छली आपने,
ज़िन्दगानी तेरी डगमगाती रहे। 

साथ रहने के सपने दिखाते रहे,
तेरी तस्वीर मोहन सजाती रहे। 

बांसुरी को सुनूं ये है आदत मेरी,
गीत सुनके ये रस्मे निभाती रहे। 

सरिता चरणों में रहना तेरे चाहती,
इसलिए धार अपनी बहाती रहे। 

सुनीता गुप्ता'सरिता'कानपुर

   13
0 Comments