Add To collaction

शिक्षक दिवस

।। सभी को शिक्षक दिवस की बधाई।।

इस विषय हम अपनी रचनाओं मे कुछ भी लिख ले शायद वह कमतर ही होगा । मेरे जीवन मे आए एवं सभी आचार्यो, शिक्षकों को  शिक्षक दिवस पर अपनी कुछ पंक्तिया समर्पित करता हूँ। 

-----------------------------------------------------------------------

शिक्षक बिना शिक्षा नही,
शिक्षक गुणों की खान ।
शिष्य अग्रसर हो नवपथ पर , 
शिक्षकों की बनाएं पहचान ।।

अज्ञानी शिष्य अगर है नाव ,
ज्ञान शिक्षा अगर है पतवार ।
बन केवट शिक्षक हमें ,
ले जाते भवसागर के पार ।।

अज्ञान ओर अंधेरो मैं भी ,
शिक्षक है प्रदीप्त दीप समान।
प्राचार्यों आचार्यो शिक्षाविदों ओर ,
शिक्षकों की महिमा है जग में महान ।।

मात पिता, शिक्षक और गुणी मित्रों का साथ।
मानव जीवन की अंधेरी राहों में राह दिखाएं।।
कर्मपथ पर उसे, प्रगति की ओर बढ़ाते,
अपने ज्ञान अनुभव से उसे, एक बेहतर इंसान बनाएं।।

शिक्षक है चिंतक राष्ट्र निर्माण मे निर्णायक,
निंदक की परवाह बगैर सत्यपथ के प्रदर्शक।
प्रशंसा चाहे बिना करते जाए अपना नितकाम,
शिक्षक है सृस्टि मे धर्म कर्म उत्थान के संरक्षक।।

सभी गुरुजनों के चरणों में ,
श्रद्धा सुमन मैं अर्पित करता हूँ ।
उनकी कृपा से जीने की जो राह मिली, 
नित उनको शीश नवाता हूँ ।।

-----------------------------------------------------------------------

स्वरचित
भगतसिंह

   2
2 Comments

🤫

06-Sep-2021 12:39 PM

बहुत बढ़िया....!

Reply

Author sid

05-Sep-2021 11:09 AM

👍👍👍

Reply