Nidhi Saxena

Add To collaction

सांवरे आ जाना

विषय : आकर खड़े होना

रूप : गीत
शीर्षक: विनती श्याम से

घनश्याम मेरे बस इतनी सी कृपा करना 
जब जब जरूरत हो आकर खड़े होना

ये दुनिया बड़ी जालिम है 
जीने नही देती है 
जब जब ये ठुकराए 
तुम थामने आ जाना 
जब जब जरूरत हो 
आकर खड़े होना 

जब जब पूजूं तुमको 
ये मुझ पर हंसती है 
जब पूजूँ मै तुमको 
इन्हे आकर दिखा देना 
जब जब जरूरत हो 
आकर खड़े होना

जब मेरे द्वारे पर 
नाचती खुशियां हों
तुम भी मेरे मोहन 
आकर थिरक जाना ।
जब जब जरूरत हो 
आकर खड़े होना 

भाई बनाया है 
लाज अपनी रख देना 
मुझे इस दुनिया में
 द्रौपदी ना बना देना
जब जब जरूरत हो 
आकर खड़े होना 

इतनी सी मेरी अर्ज है 
कान्हा विनती सुन लेना 
जब दुनियां मैं छौडूं
सांवरे आकर ले जाना 
जब जब जरूरत हो
 आकर खड़े होना 

घनश्याम मेरे बस इतनी सी कृपा करना 
जब जब जरूरत हो आकर खड़े होना ।
     जय श्री राधे कृष्णा 🙏🙏
    नीर( निधि सक्सैना)



   2
1 Comments

Mahendra Bhatt

16-Dec-2022 09:56 AM

बहुत ही सुन्दर

Reply