Anam

Add To collaction

कबीर दास जी के दोहे



कुटिल बचन सबसे बुरा, जासे हॉट न हार
साधू बचन जल रूप है, बरसे अमृत धार

अर्थ :

कबीर दास जी कहते हैं कि कटु शब्दों और तानों से बदन में जलन की भावना होती है जब कि मधुर शब्द सुनकर ठंडक पहुँचती है और ऐसा लगता है कि जैसे अमृत बरस रहा हो ।

   1
0 Comments