लेखनी प्रतियोगिता -23-Dec-2022 पूर्वाभास
पूर्वाभास
*
रजनी कालेज में पढती थी उसको रात को सोते समय कुछ अजीव सी घटनाए घटती हुई नजर आती थी और वह घटनाए एक दो दिन में सत्य हो जाती थी। आर्थात यह कहा जाय कि जोको कुछ वह रात को अनुभव करती वह बैसा ही उसके आस पास घटित होजाता था।
एक रात रजनी ने देखा कि उसके कालेज की एक क्लास रूम की छत गिरने से बहुत सी जान चली गयी हैं।
रजनी ने इस हादसे से छात्रौ की जान बचाने के लिए अपने क्लास टीचर से सम्पर्क किया और अपने स्वप्न के बिषय में बताया तब उसकी बातौ को वह हल्के में लेने लगे तब रजनी ने उनसे प्रार्थना की कि आप कल की छुट्टी घोषित करवा दीजिए यदि यह बात गलत सावित हुई तब आप मुझे जो भी दण्ड देंगें मै वह भुगतने को तैयार हूँ।
वह अध्यापक उसकी बात को मानगये और उन्होंने अगले दिन की छुट्टी घोषित करवा दी । अगले दिन शाम को मालूम हुआ कि बास्तव में एक क्लास रूम की छत गिर गयी थी यदि कालेज खुला होता तब बहुत बडा़ हादसा हो सकता था।
तीसरे दिन कालेज के प्रन्सीपल ने रजनी को अपने आफिस में बुलाकर उसका धन्यवाद किया और उससे पूछा तुम्है यह कैसे मालूम हुआ कि तुम जो रात को देखती हो वह सत्य ही होगा।
रजनी बोली ," सर मै बचपन में जो स्वप्न में देखती वह सुबह असल में घट जाता था परन्तु यह मै निर्णय नही करपाती थी कि मैने यह रात को देखा था अथवा भ्रम हो रहा है। परन्तु एक दिन मैने देखा कि मेरी दादी की फिसलने से टाँग टूट गयी है।"
"फिर क्या हुआ? प्रन्सीपल ने पूछा।
" मैने यह बात अपनी मम्मी को बताई कि आज दादी से कोई काम नहीं करवाना क्यौकि उनकी टाँग टूटने वाली है।" परन्तु मेरी मम्मी ने मेरी बात को हसी कहकर टाल दिया और दादी काम करते हुए फिसल गयी और उनकी टाँग टूट गयी। तब मेरी मम्मी को मेरी बात पर विश्वास हुआ।
" उसके बाद "
उसके बाद सभी मेरी बातौ पर विश्वास करने लगे थे।
" इसका मतलब यह हुआ कि तुमको जो कुछ घटना होने को होती है उसका तुम्हें पूर्वाभास हो जाता है? " उन्होंने पूछा।
ऐसा ही कुछ होगा सर ! मुझे सब कुछ याद भी रहता है। मुझे हर घटना याद रहती है। बहुतसे लोग ऐसे भी होते हैं जिनको रात को देखे गये स्वप्न का कुछ भी याद नहीं रहता है।।
इसतरह पूर्वाभास होने की बजह से रजनी ने उसके कालेज में होने वाले हादसे से बचा लिया।
कुछ लोगौ को बहुत सी भविष्य में घटने वाली घटनाऔ का पूर्वाभास हो जाता है। और वह उसको बताकर उससे होने वाली छति से बचालेते है।
यह सत्य है कि हमें कुछ बातें भविष्य में होने वाली घटनाऔ की तरफ बताना चाहती है। हमारे बहुत से पशु व पक्षियौ को किसी दुर्घटना अथवा किसी तूफान भूकम्प आदि के आने का पूर्व में ही आभास हो जाता है। और वह तरह तरह की आवाज से हमें बताना भी चाहते हैं लेकिन हम उनकी भाषा को समझ नहीं पाते है।
इस कहानी सत्य घटना पर आधारित है।
आज की दैनिक प्रतियोगिता हेतु रचना।
नरेश शर्मा " पचौरी "
पृथ्वी सिंह बेनीवाल
24-Dec-2022 08:38 AM
बेहतरीन
Reply
Punam verma
24-Dec-2022 07:50 AM
Very nice
Reply
Mohammed urooj khan
23-Dec-2022 09:25 PM
👌👌👌👌
Reply