Rekha khichi

Add To collaction

कहानी क़िरदार की लेखनी प्रतियोगिता -23-Dec-2022

किसी के सामने बिल्ली है तो किसी के शेर है

कोई हमारे आगे तो हम भी किसी के सामने ढेर है

लेकिन जो लोग हमें बिल्ली समझते है उन्हीं के कारण तो शेर सी शक्सियत मिली है
कहीं न कहीं हमारी मंजिल भी कलियों की तरह खिली है

तुम कमी देखो हम तुम्हें खूबी दिखाएंगे
तुम बिल्ली समझो और हम शेर बनकर तुम्हारे सामने आयेंगे

ऐसा नहीं के हम आकर तुमको डराना चाहते हैं
हम तो बस आपकी आंखों के सामने ही उभरना चाहते हैं

खुशी है इस बात की 
कि छोटा बनकर सबक लेकर आगे बढ़ेंगे
फिर देखना शब्दों से हम भी इतिहास गढ़ेंगे।

#प्रतियोगिता
रेखा खिंची ✍️😊

   21
5 Comments

Sachin dev

24-Dec-2022 06:43 PM

Superb 👌

Reply

Punam verma

24-Dec-2022 09:56 AM

Very nice

Reply