ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 78"
राहुल इवान के साथ घर जल्दी आया और फिर वो भी अपने रूम ने चला गया जहा आन्या वन्या के साथ सो रही थी, लेकिन वन्या बेड के कोने मे थी जहा से उसके गिरने के चांस थे तो राहुल ने जल्दी से जाकर वन्या को ठीक से सुलाया और उसके साइड मे पिलो रख दिया जो की नीचे गिर चुका था, फिर उसने मुस्कुराकर दोनो को देखा और बारी बारी वन्या और आन्या के माथे पर किस करके फिर आन्या के पेट पर भी किस किया और अपने कपड़े लेकर वाशरूम मे चला गया ।
राहुल के जाते ही आन्या ने अपनी आँखे खोली जो बस सोने का नाटक कर रही थी, उसने एक नजर वाशरूम के दरवाजे को देखा और मुस्कुरा दी
आन्या उठी ओर राहुल का वेट करने लगी, राहुल जैसे ही बाहर आया वो उसके पास गई ओर उसके गले लग गई, राहुल आन्या के अचानक गले लगने से शॉक्ड हो गया था और उसके हाथ हवा मे ही थे, तभी उसे आन्या के सुबकने की आवाज आई तो वो जल्दी से होश मे आया और आन्या का चेहरा ऊपर किया तो उसका चेहरा आशुओ से भीगा हुआ था, उसने जल्दी से उसके आँशु साफ किये और उसका सर अपने सीने से वापस लगाते हुए बोला
राहुल :- क्या हुआ आन्या रो क्यू रही हो किसी मे कुछ कहा क्या, मेरे जाने के बाद कही रीमा ने तो कुछ नहीं कहा, बताओ प्लीज आन्या अब मुझे डर लग रहा है, कही फिरसे तो तुम मुझे डाइवोर्स देने की बात तो नहीं करोगी ना
राहुल की बात सुन आन्या ने ना मे सर हिलाया और फिर राहुल से अलग हुई और अलमारी से एक पेंड्राइव निकाली और राहुल के हाथ मे रख दी, राहुल जो असमंजस मे आन्या को देख रहा था उसने अपने हाथ मे उस पेंड्राइव को देखा तो उसे याद आया इस पेंड्राइव मे उसके केबिन की सीसीटीवी फुटेज है, लेकिन उसने अभी तक उसे चेक नहीं किया था तो उसे नहीं पता की इसमे ऐसा क्या है जो आन्या देखकर रोने लगी, राहुल ने जल्दी से उस पेंड्राइव को अपने लैपटॉप मे कनेक्ट किया और उसमे मौजूद सीसी टीवी फुटेज देखी तो हैरान हो गया
ये फूटेज़ उस दिन की थी जिस दिन राहुल की जरूरी सर्जरी थी और उसी दिन आन्या उसके पास आई थी पर उसे और रीमा को किस करते देख चली गई थी, आन्या ने उस वीडियो को शुरु से प्ले किया तो उस वीडियो मे साफ दिख रहा था, आन्या के वहा आने से कुछ देर पहले ही राहुल वहा से चला गया और उसके जाते ही रीमा और मनीष उसके केबिन मे आये और बाहर झाककर देखने लगे, फिर अचानक वो दोनो वाशरूम की तरफ गये और दरवाजा बंद कर दिया, पर वहा तक सीसीटीवी कैमरे का फोकस नही था तो वो वहा उन दोनो ने क्या किया ये उस वीडियो मे नहीं था, कुछ 2 मिनट बाद ही आन्या आई और फिर उसे गलतफहमी हुई और वो चली गई पर आन्या के वाशरूम का दरवाजा खोलने से उस वीडियो मे रीमा और मनीष की हरकत भी केड हो गई थी
आन्या के जाने के बाद रीमा और मनीष केबिन मे आये और अपनी जीत पर मुस्कुराते हुए एक दूसरे को ताली दी और फिर रीमा बोली
रीमा :- वाह मनीष हमारा काम हो गया अब आन्या राहुल से खुद डाइवोर्स लेगी और उससे अलग हल जाएगी और फिर मै राहुल की ज़िंदगी मे आउंगी
मनीष :- हाँ पर एक बात बताओ रीमा की क्या तुम सचमे राहुल से प्यार करती हो, अगर करती हो तो फिर मुझे किस क्यू किया
रीमा :- अरे ना रे मै और राहुल से प्यार नहीं वो मेरी अब एक जिद है जिसे मुझे हर हाल मे पाना है, उसके कारण मैने कितनो के प्रपोजल रिजेक्ट किये और बिना मन के डॉक्टर बनी जबकी मै एक मॉडल बनना चाहती थी, सोचा था इसके साथ शादी करके इसके पेसो पर ऐश करूंगी और खुश रहूंगी और फिर जॉब भी छोड़ दूंगी क्युकी मुझे जॉब करना पसंद नहीं है, पर इस राहुल ने सब बेकार कर दिया, उसने उस आन्या से शादी करली और तो और अब वो बाप भी बनने वाला है, तो मैने इसके बच्चे को भी रास्ते से हटाने की कोशिश की बहुत बार मैने राहुल को आन्या का अबॉर्शन कराने की सलाह दी की उसकी तबियत खराब है बगेरा बगेरा जबकी वो बिल्कुल ठीक थी पर उसने फिरसे मेरी बात नही मानी तो मैने आन्या कल गलत दवाइयां देना शुरु कर दिया जिससे आन्या के साथ साथ उसका बच्चा भी मेरे रास्ते से हट जाए पर पता नही ये अब तक ज़िंदा कैसे है इसे कुछ हुआ क्यू नहीं, पर कोई बात नहीं अब मैने दूसरा प्लान बना लिया है और वो ये है की मै आन्या के दिमाग मे ये बात डाल दूंगी की राहुल उससे नहीं मुझसे प्यार करता है और उससे शादी बस मजबूरी मे की है तो वो अपने आप राहुल को डाइवोर्स देकर मेरे रास्ते से हट जाएगी और फिर मै राहुल को आन्या के खिलाफ करके उससे शादी कर लूंगी, कैसा लगा मेरा प्लान मनीष
रीमा खुशी से उछलते हुए बोली तो मनीष ने उसे अपने पास खींचा और बोला
मनीष :- प्लान तो तुम्हारा बहुत अच्छा है पर तुम कुछ भूल रही हो स्वीटहार्ट, मैने तुम्हारी बात मानकर मदद की आन्या को बेवकूफ बनाने मे तो अब तुम्हे भी मेरी बात माननी होगी भूल तो नहीं गई ना
रीमा ( मनीष के गले मे हाथ डालते हुए ) :- नहीं डार्लिंग कैसे भूल सकती हु, आज रात चलूंगी मै तुम्हारे साथ तुम्हारे घर ओके पर पहले यहां से चलो वरना कोई आ जायेगा ओर फिर मुझे अब आन्या से मिलने उसके पास भी तो जाना है जिससे उसे राहुल से शादी तोड़ने पर मजबूर कर सकू चलो अब
ओके बोल मनीष रीमा के साथ राहुल के केबिन से निकल गया
*******
राहुल वो वीडियो देख और रीमा और मनीष की बाते सुन हैरान हो गया, उसे अभी भी यकीन नहीं हो रहा था की रीमा उसके साथ ऐसा करेगी यहां तक की उसने आन्या और उसके बच्चे को भी मारने तक की कोशिश की अगर आन्या उसे डॉक्टर बदलने के बारे मे नहीं कहती तो शायद अब तक आन्या के साथ पता नहीं रीमा क्या करती, उसे रीमा पर बहुत गुस्सा आ रहा था की उसने उसके साथ उसकी आन्या के साथ ऐसा करने की कोशिश भी कैसे की, उसने अब इस सीसीटीवी फूटेज़ के जरिये रीमा को सबक सिखाने की सोच ली थी वो भी कल ही, क्युकी पहले तो उसके पास रीमा के खिलाफ कोई सबूत नहीं था पर अब उसके पास रीमा का कॉन्फेशन भी था जिसमे उसने अपने सारे गुनाह कबूल किये थे अब वो एक पल भी गवाए बिना उसे सबक सिखाएगा जरूर, उसने फ़ौरन उस सीसीटीवी फूटेज़ को अपने सीनियर और अथॉरिटी को मेल कर दिया, और उन्हे रीमा और मनीष के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की बात कही, तो वही आन्या अपना सर नीचे किये हुए कबसे राहुल के बोलने के इंतज़ार कर रही थी पर जब कुछ देर इंतज़ार करने के बाद भी वो कुछ नही बोला तो आन्या ही आगे आकर उदास होकर बोली
आन्या :- आय एम सॉरी राहुल जी मैने आपपर कितने इलज़ाम लगाए कितना कुछ कहा वो भी सिर्फ किसी के बहकाबे मे आकर, मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था, मुझे आपपर विश्वास करना चाहिए था और आपसे इस बारे मे पूछना चाहिए था पर मैने क्या किया उल्टा आपसे हर पल लड़कर डाइवोर्स मंगा, मै बहुत बुरी हु ना राहुल जी जो अपने पति पर यकीन ना करके बाहर वाले पर यकीन करती है, आय एम रियली वैरी सॉरी राहुल जी आप जो चाहे वो सजा मुझे दे सकते है मै आपकी अब हर बात मानूंगी पर प्लीज आप मुझसे नाराज मत होइएगा
आन्या सुबकते हुए बोल रही थी तो राहुल ने उसकी तरफ देखा, वो समझ गया था की आन्या ने ये वीडियो पहले ही देख ली होगी, उसने वापस लैपटॉप की तरफ देखते हुए बोला
राहुल :- तुमने ये वीडियो कब देखी
आन्या :- जी वो अभी कुछ देर पहले जब मै अलमारी से कुछ ढूंढ रही थी तभी ये दिखी और इसे प्ले करके देखा तो ये वीडियो दिखी
राहुल :- ओके, वैसे क्या सचमे मै तुम्हे जो सजा दूंगा वो तुम मानोगी
आन्या :- हाँ आप जो भी सजा देंगे जरूर मानूंगी
राहुल :- ठीक है फिर तुम्हे आज से और अभी से तुम्हे मेरी ज़िंदगी मे हमेशा हमेशा के लिए रहना है और कभी भी अलग होने की बात और स्पेशली मुझसे डाइवोर्स लेने की बात अपने दिल ओर दिमाग से निकालनी होगी, हमेशा मुझसे प्यार करोगी और मेरी बात मानोगी, मै भी वादा करता हु की मै भी हमेशा तुम्हे प्यार करूंगा ओर तुम्हारा ख्याल रखूँगा ओर तुम्हारी हर बात मानूंगा
आन्या राहुल की बात सुन हैरान हो गई उसे तो लगा था की जरूर राहुल गुस्सा करेगा की वो उसपर यकीन ना करके रीमा पर यकीन किया ओर फिर उससे लड़ाई करके डाइवोर्स तक लेने की बात कही पर यहां तो राहुल मुस्कुराकर उसे अपने साथ रखने की बात कर रहा था, वो अभी भी हैरानी से राहुल को देख रही थी तो राहुल ने मुस्कुराकर उसे अपने गले से लगा लिया, तो आन्या शर्मा कर उसके और करीब सिमट गई !
To be continued.......................
थैंक्यू सो मच आप सभी को मेरी स्टोरी पढ़ने के लिए।
इसी तरह आप सब मेरी स्टोरी पढ़ते रहिये और कमेंट
Gunjan Kamal
31-Dec-2022 12:20 PM
Nice
Reply
Varsha_Upadhyay
30-Dec-2022 05:32 PM
शानदार
Reply
प्रिशा
27-Dec-2022 09:00 PM
Nice
Reply