लेखनी कहानी -25-Dec-2022
🌻🌻यादें अटल जी की---🌻🌻
******::::::::******
आपने, अपनी विधा, वाणी, लेखनी--
अपने विचारों, सादगी व पद से--
साहित्यिक व राजनीतिक जगत में,
गढ़ दिये नये आयाम, अमिट ,अमर,
छाप छोड़ गई, देशवासियों में--।1।
ऐसा दीप्तिमान विभूति--
सदियों में कोई एक होता हैं,
जैसे आप सरोवर में खिले कमल,
मुस्कुरा कर, मंचीय कविता पाठ,
कर देता था, हमें सम्मोहित ।2।
पक्ष-विपक्ष व जन-लोकप्रिय--
विश्व-स्तरीय बनाई थी, पहचान,
भाषण कला के पारखी प्रस्तुतकर्ता,
दमदार व्यक्तित्व के थे, वे धनी ,
दिखा-सीखा गये,दे अपना ज्ञान ।3।
आओ उनके जीवन से सीखें--
समाज में ला सकें, नया आयाम,
निर्विवाद रूप से, जीवन गुजारे,
सुरभित सुमन गंध फैला, ओझल हुए,
करते हम,शत्-शत् प्रणाम-- ।4।
======********=======
-अभिलाषा देशपांडे
Sushi saxena
26-Dec-2022 01:06 AM
बेहतरीन
Reply
Gunjan Kamal
25-Dec-2022 10:32 PM
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति 🙏🏻🙏🏻
Reply