नववर्ष
नव वर्ष तुम्हारा स्वागत है।
नव वर्ष तुम्हारा स्वागत है।
सबके जीवन में खुशियाँ हो,
छोटी सी बस अभिलाषा है।
नव वर्ष तुम्हारा-------
कोई ना पाप स्वयं से हो,
उर में छल कपट ना हो।
राहों में किसी के कंट ना हो,
जीवन सबका प्रकाशमय हो
मेरे इस प्यारे से जीवन में,
नूतन वर्ष तुम्हारा स्वागत है।
नव वर्ष तुम्हारा-------
स्मृति बनकर बिता वर्ष जो,
जीवन में पुनः वह आयेगा।
जो भी कार्य किये हम सबने,
वह सबकुछ प्रत्यक्ष दिखायेगा।
सबके चेहरे पर मुस्कान रहें,
दिल सदा यही दुआएं देता है।
नव वर्ष तुम्हारा-------
नाम:- प्रभात गौर
Varsha_Upadhyay
02-Jan-2023 10:44 AM
शानदार अभिव्यक्ति
Reply
सीताराम साहू 'निर्मल'
01-Jan-2023 08:24 PM
बेहतरीन
Reply
Sachin dev
01-Jan-2023 06:24 PM
Nice
Reply