Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -01-Jan-2023

नया साल,


हुआ नया साल शुरू,

जागी मन में ढेरों खुशियां,

पिछले साल जो रहा अधूरा,

इस साल करेगी पूरा, ये दुनिया,

महामारी ने जो सबक सिखाया,

मानव जीवन में जो तूफान आया,

उससे आगे बढ़ चली, ये दुनिया,

थाम उम्मीदों का दामन,

हौंसलो के पंखों पर हो सवार,

अपने भविष्य को संवारने की ओर,

नई उमंगों संग निकल पड़ी, ये दुनिया।।



प्रियंका वर्मा
1/1/23

   15
5 Comments

उम्दा सृजन

Reply

Sachin dev

01-Jan-2023 06:12 PM

Nice

Reply

Varsha_Upadhyay

01-Jan-2023 03:41 PM

शानदार

Reply