लेखनी प्रतियोगिता -04-Jan-2023
मेरे हमसफर- हमसफर के साथ ये जीवन कितना प्यारा है, हर गम में हमसफर ने मुझको निखारा है।। हर मौसम सुहाना हो जाए,
अगर तुम जैसा हमसफर मिल जाए।।
जो चले साथ वो हमसफर, जो छूट गए वो किस्से है, बस सफर हमारा है, बाकी सफर के हिस्से है।। आसमान से भी ऊंचा प्यार है मेरा,
मेरे हमसफर तेरा प्यार ही संसार है मेरा।। मेरे हमसफर तुम शब्द और मैं अर्थ, तुम बिन मैं व्यर्थ।।
मेरे चेहरे पर सिर्फ तेरा ही नूर होगा,
कभी ना तू मुझसे अब दूर होगा।। खुशी तो तब मिलेगी मुझे, मेरी मांग में तेरे नाम का जब सिंदूर होगा ।। एडवोकेट डॉ प्रिया शर्मा
Sachin dev
05-Jan-2023 03:55 PM
Bahut khoob
Reply
Abhinav ji
05-Jan-2023 08:15 AM
Very nice
Reply
Sushi saxena
04-Jan-2023 10:37 PM
शानदार
Reply