ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 90"
डॉक्टर ने आन्या को चैक किया फिर राहुल और इवान को अपने केबिन में बुलाया और उन दोनो से बोले
डॉक्टर :- देखिये डॉक्टर राहुल आन्या जी अब बिल्कुल ठीक है बस कुछ दिन उन्हे हॉस्पिटल में रहना आप तो जानते ही है इस समय उन्हे कमजोरी है बहुत, तो कुछ दिन रखना ही होगा उन्हे
राहुल :- जी मै जानता हु ये नॉर्मल डिलीवरी नहीं थी जिसके कारण सीजेरियन ऑपरेशन करना पड़ा और अब कम से कम उसे 15 से 20 दिन हॉस्पिटल में रुकना पड़ेगा वरना उसके स्टीचेस खुल सकते है
डॉक्टर :- जी ये सब तो ठीक है लेकिन मुझे आपसे कुछ और बहुत जरूरी बात करनी है
राहुल और इवान नासमझी में उन्हे देखने लगे तो डॉक्टर ने एक गहरी सांस ली और बोले
डॉक्टर :- देखिये आन्या जी अभी ठीक तो है पर उनके यूटरस में बहुत चोट आई है, और ऊपर से वो बहुत कमजोर भी है जिसके कारण हम ये तो नहीं कह सकते की वो माँ नहीं बन पायेगी पर आगे चलकर उन्हे माँ बनने में बहुत प्रॉब्लम होगी, शायद उससे उनकी जान को भी खतरा हो इसलिए मै आपको ये ही सलाह दूंगा की आप नेक्स्ट बेबी कैरी ना करे
डॉक्टर की बात सुन राहुल और इवान दोनो ही शॉक्ड थे, राहुल को ज्यादा फर्क नही पड़ा क्यूकी उसने पहले ही सोचा था की वो एक और बेबी करने के बारे में बिल्कुल नही सोचेगा जिससे कभी आगे चलकर ये बात आन्या या बेबी के मन में ना आये की बेबी उसकी बायोलॉजिकल बेबी नहीं है तो राहुल उससे कम प्यार करता है या उसके बच्चे से ज्यादा, इसलिए उसने डॉक्टर की बात पर सर हाँ में हिला दिया और बोला
राहुल :- जी डॉक्टर मै आपकी बात को ध्यान में रखूँगा
राहुल ने मुस्कुराकर कहा तो वही इवान को राहुल के लिए बुरा लग रहा था क्युकी उसे याद था की राहुल ने एक बार उससे कहा था उसे तीन बेबी चाहिए, वो दिनभर उनके साथ खेलेगा मस्ती करेंगा, अपनी पलकों पर रखेगा, कभी उन्हे खुदसे अलग नही करेगा, अगर लड़की होगी तो उनकी शादी ऐसे लड़के से करवाएगा की वो घर जमाई बनकर रहे
इवान ने नम आँखों से राहुल को देखा पर उसे नॉर्मल देख उसने उससे कुछ नही कहा और डॉक्टर के केबिन से निकल बाहर आ गये फिर आन्या के पास चले गये
*******
अगली सुबह सभी आन्या से मिलने हॉस्पिटल आये, सुजीत जी, अजय जी सब बारी बारी से आन्या से मिले, उन लोगो ने इवान और राहुल को घर भेज दिया था फ्रेश होने क्युकी वो कल से ही हॉस्पिटल में थे और एक पल के लिए भी आराम नही किया था इसलिए, उनकी बात मान राहुल और इवान चले गये तो सभी फिर से आन्या के पास आकर बैठ गये, उसे ठीक देख सब नम आँखों से मुस्कुरा दिये, पायल जी आन्या के पास ही बैठी प्यार से आन्या को फ्रूट्स खिला रही थी, तो सुमित्रा जी अपनी गोद में छोटी आन्या को लेकर उसके सर पर प्यार से हाथ फेर बलाईया लेकर नजर उतारते हुए बोली
सुमित्रा :- हाय मेरी गुड़िया कितनी सुंदर है बिल्कुल अपनी माँ पर गई है किसी कि नजर ना लगे, आन्या बेटा अब तुम ठीक हो ना
आन्या :- हाँ बड़ी माँ मै बिल्कुल ठीक हु देखिये मुझे कुछ नही हुआ
अध्विक जो पीछे खड़ा आन्या को ठीक देख मुस्करा रहा था वो जल्दी से आगे आया और आन्या को चिढ़ाते हुए बोला
अध्विक :- अरे माँ, चाची जी आप क्यू परेशान हो रही है इसके लिए, आप इसके लिए देखिये इतना कुछ कर रही है कल से कितना परेशान है और ये यहां मज़े से लेटी हुई फ्रूट्स खा रही है, कम खा मोटी, तु पहले से ही इतनी मोटी है और खायेगी तो फुल के कुप्पा जैसी हो जाएगी😜
अध्विक कि बात सुन सब मुस्कुरा दिये क्युकी सब जानते थे वो उसे चिड़ा रहा है, आन्या चिड़कर मुह बनाते हुए बोली
आन्या :- माँ बड़ी माँ देखिये ये अध्विक भैया मुझे चिड़ा रहे है, और मै मोटी नही हु ओके😏
अध्विक :-अरे मोटी सही कहा मैने, देख तु तो कितने आराम से सो रही थी कल और हमे परेशान कर दिया, अब देख तु एक बार पुरी तरह से ठीक हो जा फिर देखना मै तुझसे कैसे बदला लेता हु, और हाँ मै ना अपनी भांजी से तेरी बहुत बुराई करूंगा, कहूंगा कि उसकी मम्मा बहुत गंदी है😜
अध्विक की बात सुनकर आन्या ने रोनी सूरत बना ली सुमित्रा जी से बोली
आन्या :- बड़ी माँ अध्विक भैया को कुछ तो कहिये आप, देखिये कैसे बोल रहे है, मेरी बेबी से मेरी शिकायत करेंगे😰
कोई कुछ कहता उससे पहले ही उन्हे दरवाजे से आवाज आती है जो कि दादी कि थी, किआरा दादी को अपने साथ लाई और दादी आन्या के पास आकर बैठ गई, पायल जी उनके पीछे खड़ी हो गई, दादी ने आन्या के सर पर हाथ फेर प्यार से उसके माथे को चूमा और अध्विक को डाटते हुए बोली
दादी :- अध्विक बस अगर अब तूने मेरी आध्या बच्ची को कुछ भी कहा तो तेरी पिटाई कर दूंगी, मेरी बच्ची को सताया ना कर ओके, आन्या बेटा तु तो सबसे अच्छी है मेरी अच्छी पोती, अब देख मेरे लिए कितनी प्यारी छोटी आन्या लाई है
आन्या ( खुश होकर दादी के गले लगते हुए ) :- दादी आप आ गई, आप इतनी लेट क्यू आई मैने आपको कितना मिस किया आह....
आन्या के एकदम से बैठकर दादी के गले लगने के कारण उसके पेट के स्टीचेस पर खींचाव हुआ जिससे आन्या को दर्द हुआ और उसके मुह से आह निकली तो सभी घबरा गये, दादी उसे आराम से लिटाती हुई बोली
दादी :- आराम से आन्या बिटिया, अभी तुम्हे ज्यादा हिलना नही है और ना उठना है बस आराम करना है ओके, और रही बात मेरे लेट आने की तो मै किआरा बहु के साथ मंदिर गई थी भगवान को धन्यवाद करने की उन्होंने मेरी आन्या और उसकी छोटी आन्या को ठीक रखा, चल अब हाथ आगे कर
दादी के बोलने पर आन्या ने मुस्कुराकर अपना हाथ आगे किया तो दादी के उसके हाथ पर मौली बांध दी जो उन्होंने मंदिर से लाई थी और छोटी आन्या को चांदी की चम्मच से जल पिला दिया, किआरा भी आन्या और छोटी आन्या से मिली, छोटी आन्या सबको देख डर नही रही थी बल्कि वो तो हस रही थी और सबके साथ मस्ती कर रही थी, अध्विक ने जैसे ही छोटी आन्या को गोद में लिया कि तभी उसने शुशू कर दी और अभी जीभ निकाल कर उसे चिढ़ाने लगी जैसे बोल रही हो कि मामू अगर मेरी मम्मा को परेशान किया तो मै आपको परेशान करुंगी🤭
सभी अध्विक कि शकल देख जोर जोर से हसने लगे तो अध्विक मुह बनाते हुए बोला
अध्विक :- दादी देखिये अभी आप बोल रही थी कि मै आपकी आन्या को कुछ ना कहु लेकिन आपकी इस आन्या की छोटी आन्या ने देखो क्या किया मेरे उपर शुशू करदी और देखो कैसे अपनी जीभ दिखाकर चिढ़ा रही है😟
अध्विक की शिकायत सुन सुमित्रा जी ने छोटी आन्या को अपनी गोद में लिया और उसके कपडे बदलते हुए हसकर बोली
सुमित्रा जी :- अध्विक अब तु छोटी आन्या की मम्मा को परेशान करेगा तो वो तो बदला लेगी ही ना, इसलिये अब तु आन्या को परेशान करने की सोचना भी मत वरना वो ऐसे ही तंग करेगी
दादी ( अध्विक को चिढ़ाते हुए ) :- हाँ अध्विक कर वैसे भी ये तो शगुन होता है ना की छोटा बेबी जिसके ऊपर पहले शुशू करता है वो जल्दी ही पिता बनता है🤪 ( सुमित्रा जी से ) सुमित्रा बहु अब जल्दी ही हमे अध्विक के लिए भी लड़की ढूंढ़कर शादी करनी पड़ेगी तभी तो ये भी पापा बनेगा क्यू अध्विक😉
दादी की बात सुन अब अध्विक शर्मा गया ओर बोला
अध्विक :- क्या दादी आप भी ना, अभी शादी नही करनी मुझे
दादी ( अध्विक को घूरते हुए ) :- अच्छा अभी शादी नहीं करनी तो कब करनी है 25 का हो गया है अब नहीं करेगा तो कब करेगा बता, कही ऐसा तो नही है की तूने लड़की देख ली हो ओर हमसे बहाने बना रहा है, अगर ऐसा है तो हमे कोई ऐतराज़ नही है हम तेरी शादी उसी से करवा देंगे
अध्विक ( मना करते हुए ) :- नहीं दादी ऐसा नहीं मैने कोई लड़की नहीं देखी मै तो आप जहा करवाओगी वही करूंगा
दादी ( खुश होकर ) :- अच्छा अगर ऐसा है तो वाह बेटा तूने खुश कर दिया मुझे, मैने एक लड़की पहले से ही तेरे लिए देख रखी अब जल्दी ही उन्हे बुलाकर तेरा रिश्ता पक्का कर दूगी
दादी की बात सुन इस बार अध्विक के साथ साथ सबका मुह खुला का खुला रह गया, दादी ने पहले ही अध्विक के लिए लड़की ढूंढ ली ओर उससे बोल रही है की वो अगर किसी को पसंद करता होगा उससे शादी करवा देगी, दादी उन सबके मन की बात समझ गई थी इसलिए बोली
दादी :- ऐसे मत देखो सब मुझे मैने बस देखी है कोई बात नही हुई है उनसे, मै जब मेरी बेटी के पास गई थी तब वही मैने एक लड़की देखी थी वो मुझे बहुत पसंद आई, सोचा था घर आकर तुमसे बात करूंगी ओर इतना कुछ हुआ की समय ही ना मिला और आज अचानक बात निकल गई तो बता दिया मैने, अब अध्विक मेरी पसंद की लड़की से शादी करने को तैयार है तो मै उनसे बात करके वन्या और उत्कर्ष के जन्मदिन मतलब कल बुला लूंगी
सबने दादी की बात पर सहमति जताई तो वही अध्विक शर्मा कर रूम से बाहर निकल गया
To be continued.......................
Gunjan Kamal
12-Jan-2023 10:27 AM
बेहतरीन भाग
Reply
Sushi saxena
08-Jan-2023 08:03 PM
Nice part 👌
Reply
Rajeev kumar jha
07-Jan-2023 07:12 PM
शानदार भाग
Reply