Sunita gupta

Add To collaction

दैनिक प्रतियोगिता हेतु स्वैच्छिक विषय मूलाधार चक्र

मूलाधार चक्र में स्थित हो गौरी पुत्राय तुम।
 कुंडलिनी माता के रक्षक हो शिवपुत्राय तुम। 
बारंबार नमन करता हूं ।
अवोधिता का गुण जगा दो हे निर्मलाय तुम। 
वासनाओं इच्छाओं से मुक्त करो हे समस्त जगदधराय तुम।
 मन की बुराइयों को नष्ट करो हे एकदन्ताय तुम।
 प्रेत आत्माओं से विजय पाने की कला सिखा दो हे मोक्ष प्रदायकाय  तुम।
 शत शत वंदन करता हूं। 
परमात्मा के प्रति विनम्रता का भाव जगा दो हे विध्नविनाशाय तुम।
 निर्भयता प्रदान करो हे चितेश्वराय  तुम। 
सामूहिक चेतना प्रदान करो हे वक्रतुंडाय तुम। 
धर्म की शक्ति प्रदान करो हे ज्ञान रूपाय तुम। 
विवेक सत्य का ज्ञान का बोध कराओ हे  स्वयंसिद्धाय तुम।
 बारंबार नमन करता हूं।
 मां सहस्रार स्वामिनी के संग सहस्त्रार पर विराजो हे प्रथमपूजिताय  तुम ।
जय श्री माताजी।
 श्री माताजी के श्री चरण कमलों में समर्पित।
 तारीख8 -1- 2023।
सुनीता गुप्ता सरिता कानपुर 

   21
5 Comments

बहुत ही उम्दा सृजन

Reply

Reena yadav

09-Jan-2023 05:50 AM

Nice 👌

Reply

Swati chourasia

09-Jan-2023 03:54 AM

बहुत खूब आदरणीया 🙏

Reply