आदत
मै कुछ न बोलती थी आदत थी।।
मिली न कोई खुशी आदत थी।।
गमो के साथ जीती थी आदत थी ।।
राहो से काटो को चुनती थी आदत थी ।।
आँसुओ को पीती थी आदत थी ।।
हर दर्द को सहती थी आदत थी ।।
दिल के टुकड़े को जोड़ती थी आदत थी ।।
जज्बातों को दबाती थी आदत थी ।।
तेरे सितम को सबसे छुपकर रखती थी आदत थी ।
इस आदत आदत में कुछ आदत ही ऐसी पड़ गयी ।।
तेरे साथ युही जीने की मेरी ख़्वाहिश ही बढ़ गई ।।
आलिया खान.......
Neeraj Agarwal
26-Apr-2022 05:31 PM
आदत एक जीवन है जो हमें सही और गलत राह का अनुसरण कराती है
Reply
Angela
31-Oct-2021 05:49 PM
Wonderful✨
Reply