Sunita gupta

Add To collaction

जय सिया राम।

( सभी देवों से इस संसार में,
एक देव प्यारा है,
वो दीनो हिनो और दुखियों का,
बस एक सहारा है,
जो पल में दूर कर देता है,
संकट नाम जपने से,
पवनसुत केसरी नंदन,
वो बजरंगी हमारा है,
वो बजरंगी हमारा है॥ )

मगन है राम धुन में जो,
भगत उनका निराला है,
करे सब दूर संकट जो,
अंजनी माँ का लाला है,
मगन हैं राम धुन में जो,
भगत उनका निराला है॥

मेरे हनुमान के जैसा,
नहीं कोई देव न्यारा है,
शरण में आ गया जो भी,
उसे हनुमत ने संभाला है,
मगन हैं राम धुन में जो,
भगत उनका निराला है॥

सुने विनती सभी की जो भी इनको,
याद करता है,
हर एक संकट मेरे बजरंगी ने,
भक्तो का टाला है,
मगन हैं राम धुन में जो,
भगत उनका निराला है॥

झुकाकर शीश चरणों में,
सुनाया हाल जिसने भी,
भरे भंडार खुशियों से,
मेरा बजरंगी बाला है,
मगन हैं राम धुन में जो,
भगत उनका निराला है॥

दीवानी राम की दुनिया,
राम जिनके दीवाने है,
मुसीबत से प्रभु श्री राम को,
पल में निकाला है,
मगन हैं राम धुन में जो,
भगत उनका निराला है॥

नहीं विद्वान कोई है,
मेरे हनुमत सा दुनिया में,
जहाँ हनुमान है वहाँ ज्ञान का,
फैला उजाला है,
मगन हैं राम धुन में जो,
भगत उनका निराला है॥

सिया वर राम चन्द्र की जय
🌺सुनीता गुप्ता सरिता कानपुर 
🌺🌷🌻🌻🌷🌺🌷🌺🌸🌴

   8
3 Comments

Renu

20-Jan-2023 05:08 PM

👍👍🌺

Reply

Swati chourasia

18-Jan-2023 04:39 PM

बहुत खूब 👌

Reply

Mahendra Bhatt

18-Jan-2023 02:11 PM

बहुत खूब

Reply