Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -18-Jan-2023

शायरी 
१)वफादारी का असली 
मतलब उनसे पुछो
जो किसी को सालो तक 
एक तरफा प्यार करते है

 
२)मिला वो लुत्फ हमको 
डुूबकर उनके ख्यालो मे
कहा अब फरक बाकी है
अंधेरे उजाला मे

३) जब प्यार किसी 
   से होता है
तो हर दर्द दवा
 बन जाता है 

४)हर धडकते पत्थर को
लोग दिल समझते है
उम्र बीत जाती है
दिल को दिल बनाने मे

५) हर हिरा चमकदार 
     नही होता 
हर समंदर गहरा नही होता
दोस्तों जरा संभल कर प्यार 
करना हर खुबसुरत चेहरा 
वफादार नही होता 
-अभिलाषा देशपांडे





   11
6 Comments

Renu

20-Jan-2023 05:10 PM

👍👍🌺

Reply

Abhinav ji

19-Jan-2023 08:29 AM

Very nice 👌

Reply

अदिति झा

19-Jan-2023 05:47 AM

Nice

Reply