हिंदी कहानियां - भाग 103
एक दिन बादशाह सुबह-सुबह घूमते हुए बीरबल के साथ दूर तक निकल गए। लौटते समय वे रास्ता भूल गए।
जिस रास्ते से वे जा रहे थे, उसी रास्ते से दूसरी तरफ से आता हुआ एक देहाती मिला।
बादशाह ने यह समझकर कि उसे रास्ता पता होगा, पूछा भाई यह सड़क किस तरफ जाती है ?
उस आदमी ने उत्तर दिया, आप लोग एकदम नादान जान पड़ते हैं। भला सड़क भी कहीं जाती है ! अलबत्ता इस पर चलने वाले यात्री इधर-उधर जाते रहते हैं।
बादशाह और बीरबल उस गँवार के उत्तर से खुश हुए और उसको एक अशर्फी इनाम में देकर आगे बढ़ गए।