वानी

Add To collaction

ब्लैक बैंगल्स चैप्टर 45

ब्लैक बेंगल्स चेप्टर 45

         ज्योति का आई डी कार्ड खो गया

अब तक आपने पढ़ा ज्योति पुणे के लिए निकल चुकी होती है.. दूसरी तरफ देवांश भी पाकिस्तान वापस जा रहा है दीपक ज्योति का खत पढ़ता है और उदास हो जाता है.... 

******************

"अब आगे"

ये अगला दिन था.... ज्योति पुणे स्टेशन उतरती है फिर बाहर आ जाती है और पुणे शेहेर को देखते हुए केहती है... 
"अपना पराया तो बस तु है
दिन का उजाला या अंधेरा तो बस तु है
ख्वाब भी बहुत है चाहत है तो इंकार बहुत है
अब लिखने वाला किस्मत तु है
जीत या शिकस्त का अब अंजाम भी तू है"

ज्योति एक गहरी साँस लेती है और केब बुक करती है.... फिर अपने फोन पर मेसेज करती है "रात को 12 बजे आर्मी की तीन तिगड़ी का इंतज़ार रहेगा" और अपना फोन अपने जेब मे रख लेती है... 

कुछ देर के बाद ज्योति अपनी यूनिट पहुंचती है और सारी लीगल फोर्मेलिटिज़ पूरी करती है यूनिट जोइन करने की.... तभी वहाँ एक डार्क ग्रीन कलर की जीप आती है....उसमे से एक ड्राइवर उतरता है और ज्योति को सल्यूट करता है.... बदले मे ज्योति भी उसे सल्यूट करती है.... और चल पड़ती है यूनिट की तरफ

ज्योति अपने सिनियर को रिपोर्ट करती है... उसका ऑफिसर जिसकी उमर 30 से जादा नही होगी वो ज्योति को एक नज़र देखता है फिर कहता है "ऑफिसर सब सही है लेकिन सबसे इम्पोर्टेंट आर्मी का आई डी कार्ड अगर आप दिखा देती तो हम आपको लेटर दे देते"
ज्योति एक मुस्कान के साथ केहती है "श्योर सर" इतना केहकर ज्योति अपना बेग चेक करने लगती है लेकिन उसमे उसका आई डी कार्ड नही था.... 

ज्योति परेशान होते हुए केहती है.... "यहीं तो रखा था कहाँ गया" बहुत ढूंढने के बाद भी जब ज्योति को आई डी कार्ड नही मिलता है तो ज्योति अपने भाई को कॉल करती है दूसरी तरफ से दीपक कॉल उठता है और बोलता है "पहुँच गई अच्छे से" 
ज्योति अपनी परेशानी छुपाते हुए केहती है "हाँ भइया सब ठीक से हो गया है.... अच्छा भइया थोड़ा मेरा रूम चेक कर लो ना मेरा आई डी कार्ड वहाँ है क्या"

दीपक कहता है "अच्छा रुक मै देखता हूँ" 
करीब 30 मिनट के बाद दीपक कॉल करता है "नही यहाँ नही है क्या हुआ गुम हो गया क्या" ज्योति खुद को नॉर्मल करती है और हँसते हुए केहती है "अरे भइया मिल गया वो जेब मे रखा था जैकेट के... भूल ही गई थी.. आप ध्यान रखो मै बाद मे कॉल करती हूँ" 
इतना केहकर ज्योति कॉल कट कर देती है.,.... 

कॉल कट करने के बाद ज्योति खामोश हो जाती है तभी वो ऑफिसर ज्योति को शक भरी नज़र से देखते हुए कहता है "क्या हुआ नही है" 
ज्योति उस ऑफिसर को एक नज़र देखती है फिर ना मे सर हिला देती है 

वो ऑफिसर कहता है "इसकी सज़ा आप जानती हैं ना" 
ज्योति एक गहरी साँस लेती फिर केहती है "हाँ मुझे मालूम है लेकिन क्या मुझे थोड़ा वक़्त मिल सकता है"
वो ऑफिसर ज्योति को देखते हुए कहता है "सॉर्री लेकिन अब आप यहाँ से कही नहीं जा सकती हैं... आपको इंक्वॉयरी बैठने तक जेल मे रहना पड़ेगा" 

ज्योति उसे समझाने की कोशिश करते हुए केहती है "मुझे बस एक कॉल कर लेने दो" 
वो ऑफिसर ज्योति का मज़ाक उड़ाते हुए कहता है "तुम्हे लगता है की कोई तुम्हे बचा सकता है... तुमपर देश द्रोह का आरोप लगेगा ये बात तुम भी जानती हो"
ज्योति उसे घूरते हुए केहती है "अपनी ज़बान सम्भाल कर ऑफिसर वर्ना कही ऐसा ना हो मै बच जाऊ और तुम ना बच पाओ इसलिए कंट्रोल करो" 

इतना केहकर ज्योति कॉल करती है सामने से मिस्टर करियप्पा कहते हैं "पहुँच गई तुम" 
ज्योति सीरियस होते हुए केहती है "जै हिंद सर... आपसे एक मदद चाहिए थी"
मिस्टर करियप्पा हँसते हुए कहते हैं "जै हिंद ऑफिसर... तुम जैसी काबिल ऑफिसर को भी हमारी ज़रूरत पड़ सकती है"..... 

ज्योति मायूस होते हुए केहती है " मेरा आई डी कार्ड खो गया है"
मिस्टर करियप्पा शॉक होते हुए कहते हैं "व्हाट क्या बात कर रही हो.. तुम जानती हो ना.. तुम्हे निकाल सकते हैं... और तो और टोरचर किया जायेगा वो अलग... तुम हो कहाँ"

ज्योति शांत लहजे मे केहती है "मै रिपोर्ट कर चुकी हु यूनिट मे... और अब शायद मुझे क्वार्टर गार्ड मे रहना पड़े..... क्या आप मेरी कोई मदद कर सकते हैं"

मिस्टर करियप्पा कहते हैं "मै तुम्हे थोड़ा वक़्त दिलवा सकता हूँ इससे ज़ादा मै कुछ नही कर पाऊंगा,तुम्हे कोई आईडिया है कहाँ रखा होगा"
ज्योति एक गहरी सांस छोड़ती है और केहती है "वो किसी अपने ने ही चुराया है.. लेकिन किसने नही मालूम मुझे.....और मुझे अब इतनी आज़ादी नही है"

****************************

"करांची"

देवांश अपने सीक्रेट रूम मे बैठा कोई पहली सुलझा रहा था... रॉकी भी वही सामने बैठा था,रॉकी कहता है "ब्लैक बेंगल्स को अभी तक जिसने भी देखा मारा गया.... सिवाए एक के"

रॉकी की बात सुन देवांश की आँखो मे चमक आजाती है..देवांश खुश होते हुए कहता है "कौन है और कहाँ मिलेगा" 
फिर कुछ सोचते हुए कहता है "वो बचा कैसे"
रॉकी देवांश को बताते हुए कहता है "राजेस्थान मे रेगिस्तान के रास्ते कुछ लोग जयपुर मे घुसने की कोशिश कर रहे थे, और ये बात ब्लैक बेंगल्स पहुँच गई... लेकिन"
इतना केहकर रॉकी खामोश हो जाता है..... देवांश उसे घूरते हुए कहता है "लेकिन क्या आगे बोलो"

रॉकी फिर कहता है "लेकिन इस बार उसकी इंफोर्मेशन गलत थी....वहाँ चार नही पाँच लोग थे चार को उसने मार दिया लेकिन जिसकी उम्र करीब 21 की होगी उसे छोड़ दिया.... बच्चा जानकर वो एक अकेला इंसान है जो हमे बता सकता है की ब्लैक बेंगलस आखीर है कौन"

देवांश रॉकी को घूरते हुए कहता है "तो तुम किस बात का इंतज़ार कर रहे हो... जाओ और उसे पकड़ो और पता लगाओ की आखीर वो है कौन"

रॉकी कहता है "मैने कोशिश की और अभी भी कर रहा हूँ लेकिन... आर्मी वालों को खरीदना बहुत मुश्किल है"
देवांश कहता है "अगर नही बिक रहे तो और ज्यादा पैसे दो कुछ भी करो कैसे भी करो लेकिन उसे यहाँ लेकर आओ और नही खरीद सकते तो उनकी जेल पर हमला करो.... जो करना है करो मै नही जानता लेकिन मुझे वो लड़का चाहिए"

रॉकी कहता है "आर्मी वालो की जेल से उसे निकालना बहुत मुश्किल है... लेकिन मै कोशिश कर रहा हूँ"

देवांश खिड़की के पास खड़े हो जाता है और रॉकी से कहता है "तुम जा सकते हो"
देवांश की बात सुन रॉकी रूम से बाहर आ जाता है और किसी को कॉल करता है "पता करो उस लड़के को कहाँ रखा गया है"
इतना केहकर रॉकी कॉल काट देता है

देवांश खिड़की के पास खड़े होकर बाहर देखते हुए कहता है "देवांश ने कभी हारना नही सिखा और एक औरत से तो बिल्कुल नही तुम्हे अपने बिस्तर तक तो मै लाकर रहूँगा"

दुनिया की भीड़ मे वो अलग सा लगता है
हज़ारों ज़ख़्म मे वो मरहम सा लगता है

मिलो दूर होकर भी बहुत करीब सा लगता है
वो गैर होकर भी अपना सा लगता है

मतलब की इस दुनिया मे वो बेमतलब सा लगता है

अजीब रिश्ता है हमारा वो एक शक्स कभी दोस्त कभी दुश्मन तो कभी हमसफर सा लगता है
@Secret_writter_1402


किसने चुराया है ज्योति का आई डी कार्ड और क्यों? क्या देवांश ढूंढ पायेगा उस लड़के को? क्या पहुँच पायेगा देवांश ब्लैक बेंगल्स तक? 

जानने के लिए पढ़ते रहिये मेरी कहानी ब्लैक बेंगल्स मिलते हैं अगले चेप्टर मे तब तक के लिए 

       ...,.......बाय बाय.........

   25
5 Comments

madhura

11-Aug-2023 07:22 AM

Nice part

Reply

Varsha_Upadhyay

01-Feb-2023 07:01 PM

Nice 👍🏼

Reply

Mahendra Bhatt

01-Feb-2023 01:51 PM

Nice part 👌

Reply