Sahil writer

Add To collaction

बेवफ़ाई



सपनो को सजा के रखा था 

तेरे ही इंतज़ार में

पलके बिछाई थी हमने भी राहो में
पर उसका सितम तो देखो

दिल को खिलौना समझकर खेलती  रहा
लोग तो एक बार जख़्म देते है

उसने तो खंजरो से बार बार वार किया
इस दिल को एक बार नही बार बार

संभाल था बस उसके प्यार में
पर हर बार घोखे के सिवा कुछ न मिला

रो रो के गुजरी थी हमने भी रात सभी
पर उस के माथे पर एक शिकन भी नही थी

बेवफ़ाई की।।।।


Sahil writer

   0
0 Comments