इम्तिहान
1 st part
एक बहुत बड़े जंगल मै एक आम का बहुत ही बड़ा पेड़ था, उस पेड़ पर बहुत सारे परिंदे रहा करते थे,
उसी पेड़ पर एक तौता और एक मैंना भी रहती थी, तौता मैंने से बहुत मोहब्बत करता करता था, लेकिन मैना उसकी तरफ देखती भी नहीं थी,
मैना मर्दो से बेइंतहा नफ़रार करती थी, तौटे ने काफी बार मैना से बात करने की कोशिश की, लेकिन मैना उसकी बात को अनसुना करके टाल देती थी, या फिर कोई बहाना बना देती थी,
एक दिन तौते ने मैना से कहा तुम मुझसे भागती क्यो हो, मुझे अनदेखा क्यो करती हो,, क्यो मेरी बात को मुक़ाम्मल नहीं होने देती,
मैना कहती है,क्योकि मै तुमसे नफरत करती हु.
तुमसे ही नहीं बल्कि मर्द ज़ात से ही नफरत करती हु,
तौता बोला मैना मै तुमसे मोहब्बत करता हु.
मैना बोली कितने दिन के लिए, तौता बोला सारी उम्र के लिए,, मैना हस पड़ी सारी उम्र के लिए भी कोई किसी से प्यार कर सकता है, और मर्दो पर मुझे वैसे ही यकीन नहीं है.
मर्द अल्लाह की बेवफा मखलूक है, कहता कुछ है, करता कुछ है, जाओ तुम अपना काम करो, मेरी ज़िन्दगी मै तुम्हारे लिए कोई जगह नहीं है,
तोता बोला आखिर तुम मर्दो से इतनी नफरत क्यो करती हो, मैंने ने पास के दरख़्त की तरफ इशारा करते हुए कहा, उस पेड़ के नीचे शाख पऱ जो मैंने बैठी है, उसे देख रहे हो,
ये सिर्फ दिखावे के लिए ज़िन्दगी है, इसका जिस्म तो मर चुका है, ये ऐसी नहीं थी, जैसी अब हो गयी है
मोहब्बत ने और मर्द ज़ात ने इसकी ये हालत कर दी है, की एसे किसी बात का होश नहीं है.
अभी जारी हैं....
फ़िज़ा तन्वी
Miss Lipsa
29-Sep-2021 05:50 PM
Wow .... amazing mam
Reply
Dr. SAGHEER AHMAD SIDDIQUI
20-Sep-2021 05:20 PM
Nice
Reply