चेहरा
नक़ाब से ढ़का चेहरा !
हकीकत से जुदा चेहरा !!
शराफत में छिपा चेहरा !
चेहरे पे नया चेहरा !!
झूठी शान रंगा चेहरा !
सच से अब डरा चेहरा !!
आडंबरों की दुनिया में !
आडंबर ही हुआ चेहरा !!
गुरु बिन ज्ञान नहीं !
गुरु बिन उद्वार नहीं !!
गुरूओं की पावन धरा पे !
आशाराम हुआ चेहरा !!
कुटी नहीं हो गया डेरा !
कुटिया ने भी बदला चेहरा !!
प्रेमिका के चेहरे पर !
बेटी का निकला चेहरा !!
गुरुओं का रूप सुनहरा !
अदाओं से भरा है चेहरा !!
गुरुओं की इस मंडी मे !
बन व्यापार चला चेहरा !!
हनीप्रीत संग प्रीत लड़ाए !
पिता पुत्र रास रचाएं !!
भक्तों को कहीं ढाल बनाएँ !
गुरुओं का ये कैसा चेहरा !!
नारायण नहीं नर बनो !
सत कर्मो की आहुति से !!
जीवन यज्ञ सम्पूर्ण करो !
चेहरे पर न हो कोंई चेहरा !!
गुरुओं की इस धरा पर !
आ न पाए कोंई लुटेरा !!
गुरुओं का दामन कलंकित !
कर न पाए, अब कोंई चेहरा !!
विपिन बंसल
Dr. SAGHEER AHMAD SIDDIQUI
30-Sep-2021 10:37 AM
Wah
Reply
Miss Lipsa
29-Sep-2021 09:46 PM
Waah
Reply
Fiza Tanvi
29-Sep-2021 09:01 PM
Waooo
Reply