Ankit Raj

Add To collaction

वादा करते प्रधान जी

वादा करते प्रधानजी

आई है चुनाव निकट, घर घर घूम रहे प्रधानजी । 
शीश नवाते, बात बनाते, अपना गिनवाते काम जी ।। 

फिर से हमें ही जिताना, ये कहते फिरे प्रधानजी । 
राशन देंगे, पेंशन देंगे, ये सब वादा करते प्रधानजी ।। 

जीत जायेंगे तो फिर से, नली गली भी साफ होगा । 
पक्की सड़क भी होगा, ये सब वादा करते प्रधानजी ।। 

सुबह शाम गाँव घूमते, हाथ मिलते, शीश झुकाते । 
बड़े बड़े फिर वादे करते, अपना गिनवाते काम जी ।। 

कोलनी देंगे, हैंड पम्प देंगे, नली-गली मरम्मत करेंगे । 
शौचालय हर घर होगा, ये सब वादा करते प्रधानजी ।। 

विद्यार्थियों के लिए, पुस्तकालय का निर्माण करेंगे । 
पेयजल का प्रबंध होगा, ये बाते समझाते प्रधानजी ।। 

गाँव भी डिजिटल होगा, चौराहे पर स्ट्रीट लाइट होगा । 
स्वच्छ व सुंदर गाँव बनेगा, ये वादा करते प्रधानजी ।। 

मदिरा, मुर्गा बटवाते है, बिक न जाना सरेआम जी । 
बहकावे में ना आ जाना, इनका यही है काम जी ।। 

जितने पर नजर न आये, ऐसे नहीं चलेगा काम जी । 
सोच समझ कर चुनना, नहीं तो होगा नुकसान जी ।। 

जो अपना वादा निभाये, सुख दुःख में पास आ जाए । 
निस्वार्थ पंचायत सेवा करें, वैसा ही बनाना प्रधान जी ।। 

                                            ✍अंकित राज

Twitter :- @rajankitmaurya1
Instagram :- rajankitmaurya
Blog :- rajankitmaurya.blogspot.com

   21
26 Comments

Atul Kumar

17-Oct-2021 07:44 AM

Good

Reply

Seema Priyadarshini sahay

16-Oct-2021 05:27 PM

बहुत खूबसूरत

Reply

Ankit Raj

16-Oct-2021 05:56 PM

शुक्रिया

Reply

Raushan

12-Oct-2021 11:31 PM

Kya baat....bahut badhiya

Reply

Ankit Raj

13-Oct-2021 04:53 AM

जी शुक्रिया

Reply