गज़ल
गज़ल
----------------------------------
ढूंढ़ते हो किसे लापता कौन है,
राज की बात है क्या पता कौन है,,
किस कदर कम नजर हो गए है सभी,
रूबरू है खुदा देखता कौन है,,
आग भी तू नहीं आब भी तू नहीं,
तू हवा भी नहीं फिर बता कौन है,,
कर अता वो नजर देखलें सब तुझे,
आँख तो है मगर खोलता कौन है,,
नींद में है अभी हर बशर देख तो,
तू जगा तो सही जागता कौन है,,
क्यों बढ़ी दूरियां सोच कर देखिये,
दूर तक आजकल सोचता कौन है,,
अब तेरे हाथ में है मेरी आबरू,
बिन तेरे खाक हूं पूछता कौन है,,
प्रेमल नूराना ....✍🏻
------------------------------
Premal Noorana. mob 9728072700
From : Ratia, Fatehabad, Haryana,
Dr. SAGHEER AHMAD SIDDIQUI
25-Oct-2021 03:16 PM
Wah
Reply
Khushi jha
24-Oct-2021 04:40 PM
बेहतरीन
Reply
प्रेमल नूराना
25-Oct-2021 07:52 AM
शुक्रिया जी
Reply