लेखनी कहानी -17-Apr-2024
हम नहीं तो हमसे बेहतर कौन है? मुझसे बढ़कर तेरा दिलबर कौन है?
किस लिए मायूस हो गमगीन हो, मुज्तरिब हो दिल का मुज़्तर कौन है?
पूछते हो हाल, मुझ से क्या हुआ? आपके जैसा सितमगर कौन है?
कुव्वते गोयायी दे देते हो तुम अल्फाज को। आप से बेहतर सुखनवर कौन है?
आप किस के मुंतजिर हो,किस लिए बेताब हो? दिल के अंदर मैं हूं आखिर दिल के बाहर कौन है?
हर कोई दीवाना है, मजनून है,फरहाद है किसने फेंका मुझ पे पत्थर कौन है?
देख लो दरवाजे पर जाकर"सगीर"। कोई दस्तक दे रहा है घर के बाहर कौन है?
Arti khamborkar
21-Apr-2024 03:13 PM
Amazing
Reply
Mohammed urooj khan
20-Apr-2024 01:05 PM
👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾
Reply