ऐसे कैसे यार नहीं कर सकते हम
🍃
ऐसे कैसे यार नहीं कर सकते हम
जीतेजी क्यों प्यार नहीं कर सकते हम
हमको अपना इश्क़ मुकम्मल करना है
क्या मतलब हद पार नहीं कर सकते हम
घर वालों की सोच बदलनी शुरू तो हो
ग़ैरों को तय्यार नहीं कर सकते हम
वक़्त जुनूँ एहसास तो ज़ाया होते हैं
ये भी तो हर बार नहीं कर सकते हम
रास न आया हो तो वापस कर दीजे
इक दिल है बेकार नहीं कर सकते हम
हम ही हैं इस हालत के कर्ता धर्ता
और इससे इंकार नहीं कर सकते हम
सबकी मांगें पूरी होंगी वोट करो
फिर बोली सरकार नहीं कर सकते हम
दीद की हसरत रखते हैं हम उनसे 'असद'
जिनसे आँखें चार नहीं कर सकते हम
वैभव असद अकबराबादी 🖤
Mohammed urooj khan
02-Jul-2024 02:14 PM
👌🏾👌🏾👌🏾
Reply