Sonia Jadhav

Add To collaction

शिखर

जीत भी तुम्हारी और हार भी तुम्हारी,
सपने भी तुम्हारे और उन्हें शिखर तक पहुँचाने की 
तमाम कोशिशें भी तुम्हारी।

जब तक जीवित है तुम्हारे भीतर
तुम्हारा आत्मविश्वास,
मुझे यकीन है तुम कर जाओगी
हर मुश्किल को पार।

तुम्हें गिरकर खुद ही सम्भलना होगा,
हर हार को जीत में बदलना होगा,
शिखर पर पहुँचने के लिए तुम्हें
परिस्थितियों से ही नहीं ,
खुद के भीतर छिपे डर से भी लड़ना होगा।

कोई साथ दे या न दे इस संघर्ष में तुम्हारे,
तुम्हें खुद का दामन थाम अकेले ही ,
इस राह पर चलकर शिखर तक पहुंचना होगा।

❤सोनिया जाधव
#लेखनी प्रतिय



   8
5 Comments

Shrishti pandey

22-Dec-2021 07:58 AM

Nice one

Reply

Abhinav ji

21-Dec-2021 11:55 PM

Nice

Reply

Raghuveer Sharma

21-Dec-2021 11:28 PM

nice one

Reply