Add To collaction

लेखनी कहानी -25-Dec-2021 मेरी डायरी

मेरी डायरी
दिनांक - 25/12/21
दिन - शानिवार


मेरी डायरी में आज अगस्त की कुछ यादों के साथ, जुलाई के अंत में ही मेरे कंधे में दर्द शुरू हो गया था, (सर्वाइकल पैन) २ सालों बाद फिर से जो मुझे बुरी तरह परेशान कर रखा था, पैन किलर से भी आराम नहीं मिल पा रहा था, खैर कुछ दिन परेशान रही पर नेचुरोपैथी के ट्रीटमेंट से फिर ठीक हो गया। 

पिछले महीने जुलाई की डायरी में जिसका मैनें जिक्र किया था, वो काम अब भी चल रहा था मन तो नहीं होता था करने का पर कर रही थी, वही कॉलिंग वाला काम और इस महीने मुझे अपना असाइनमेंट भी बनाना था, या अगर कहूँ की बनवना था, तो ये ज्यादा सही होगा,क्योंकि मैं खुद अच्छे से लिख नहीं पाती, क्योंकि मैं अपनी उंगलियां हिला भी नहीं सकती हूँ, हाँ पर पेंटिंग अच्छा कर लेती हूं जैसे तैसे पेंट ब्रश उंगलियों में फसा कर, और स्केचिंग भी, पर लिख नहीं पाती हूँ।

तो एक लड़की से बात की, और असाइनमेंट लिखने के लिए बोला वो तैयार तो हो गयी, लिखने के लिए फिर मैनें उससे घर बुलाया और सब कुछ समझा दिया, और बाकी मैनें बोला दिया, जो भी प्रॉब्लम आये कॉल पे बता दूंगी, कुछ असाइनमेंट तो उसने इस मंथ कर दिया पर पूरा नहीं कर पाई, तो 2 असाइनमेंट मैनें किसी ओर से करवाया, ये महीना ऐसे ही बीत गया।

तो चलिए फिर मुलाकात होगी, मेरी डायरी के अगले भाग में सेप्टेम्बर की कुछ यादों के साथ, तब तक के लिए अलविदा।


🖋️स्वाती चौरसिया
#डायरी
#लेखनी डायरी

   10
11 Comments

PHOENIX

22-Dec-2022 04:50 PM

कुछ खट्टा तो कुछ मीठा महिना...

Reply

Dr. Arpita Agrawal

12-Apr-2022 03:04 PM

Very nice👌

Reply

Mukesh Duhan

12-Jan-2022 08:06 PM

Nice ji

Reply