सड़क जैसे हिरोइन के गाल

सड़क जैसे हिरोइन के गाल

बिहार की राजधानी पटना
वहां की सुना रहा हूं सच्ची घटना
बहुत समय पहले की है बात
उन दिनो था वहां एक नेता जी का राज।

नेता जी चुनाव सभा में गरिया रहे थे
लोगों को अपनी बातों से बहला रहे थे
हमे दीजिए वोट नेता जी फरमा रहे थे
कर देंगे काया कल्प, ऐसा संकल्प जता रहे थे।

दुई साल में पटना को हम चमका देंगे
लंदन पेरिस न्यूयॉर्क से बढ़िया बना देंगे
ये जो गडडे वाली सड़क देखते हैं ना आप
हेमामालिनी के गालों से भी ज्यादा चिकना बना देंगे।

लोग उनकी बातें सुन सुन कर भरमा गए
जम कर दिया वोट, उन्हे जिता गए
जीतने के बाद नेता जी सब वादे बिसरा गए
देखा जायेगा अगले चुनाव ये सोच सब बात भुला गए।

आई बरसात, सड़कों का हुआ बुरा हाल
हर एक सड़क, सड़क कम, दिखती गड्ढों का जाल
जिधर देखो बड़े बड़े गड्ढे ही गड्ढे नजर आते
जिसमे कुछ गिरते, कुछ बच बच के निकल जाते।

एक सभा में फिर एक दिन नेता जी पधारे
घेर लिया लोगों ने सवाल थे बहुत सारे
आप ने कहा था सड़क हिरोइन के गाल सरीखी होगी
शहर की शान बढ़ेगी ऐसी जो किसी ने न देखी होगी।

नेता जी पहले थोड़ा सकपकाए, फिर मंद मंद मुस्काए
हमने जो कहा था, पूरा कर दिखाया
गौर से देखो सड़कों को हीरोइन के गाल सा है बनाया
ये गड्ढे उसी हिरोइन के गाल की निशानी हैं,
आजकल पब्लिक हेमा की नहीं प्रिटी जिंटा के गालों की दीवानी है।

आभार – नवीन पहल – १६१.०२.२०२२ 😂😂😂❤️

# प्रतियोगिता हेतु


   11
9 Comments

Punam verma

13-Feb-2022 08:44 AM

Bahut hi badhiya

Reply

Niraj Pandey

12-Feb-2022 12:09 AM

😅😅😅 बहुत ही बेहतरीन 👌👌

Reply

Abhinav ji

11-Feb-2022 11:27 PM

Nice

Reply