कमी!


जीवन में कभी सब कुछ मत पा जाना। क्योंकि सब कुछ पाने के बाद आप अपने जीवन का आनंद खो देंगे। जीवन में सच्ची खुशी और आनंद तब तक ही साथ रहता है, जब तक जीवन में किसी चीज की कमी हो। क्योंकि सब कुछ पाने के बाद इंसान हर चीज से ऊब जाता है। इंसान के चेहरे से उसकी मुस्कान तक चली जाती है, इसलिए भी आपके जीवन में किसी चीज की कमी हो, तो उस कमी के कारण रोने या उदास होने की जगह ये सोचकर प्रसन्न रहिएगा, कि  भगवान ने कमियां नही दी है, हमारे जीवन को रोमांचक बनाये रखा है।

   22
10 Comments

Milind salve

04-Aug-2022 10:41 PM

बिल्कुल सही विचार

Reply

Ravi Goyal

19-Mar-2022 02:34 PM

सादा जीवन उच्च विचार 👌👌

Reply