कोई हल नहीं मिलता रोने ओ रुलाने से ।
कोई हल नहीं मिलता रोने ओ रुलाने से ।
प्यार कम नहीं होता सिर्फ दूर जाने से।
❤️
सिर्फ़ तुम नहीं हो तो दिल कहीं नहीं लगता।
दिल सुकून पाता है सिर्फ तेरे आने से।
❤️
मजबूरियां रही होंगी तुमसे गर न मिल पाए।
बात समझ आएगी बाद में समझाने से।
❤️
आपसे शरारत भी आपसे शिकायत भी।
और प्यार बढ़ता है रूठने मनाने से।
❤️
आंसुओं से लिख दूंगा ज़ीस्त का फसाना मैं,
लफ़्ज़ मेरे पढ़ लेना आप भी बहाने से।
❤️
इंसान से मोहब्बत हो धर्म यह सिखाते हैं।
बाज क्यों नहीं आते लोग फिर लड़ाने से।
❤️
आफताब देता है दर्स यह जमाने को।
रोशनी ही बढ़ती है रोशनी लुटाने से।
❤️
मेरा नाम मत जोड़ो तुम किसी हसीना से।
मैं तो सिर्फ तेरा हूं पूछ लो जमाने से।
❤️
जिंदगी में गम है तो कल खुशी भी आएगी।
मत करो शिकायत तुम फिर कभी जमाने से।
❤️
हम तुम्हारे खातिर तो जान भी लुटा देंगे।
फायदा नहीं कोई मुझको आजमाने से।
❤️
रात है अंधेरी तो कल सुबह भी आएगा।
सगीर बस जरूरत है इक शमा जलाने की।
❤️❤️❤️❤️❤️❤️
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी खैरा बाज़ार बहराइच यूपी
Shnaya
03-Apr-2022 02:46 PM
Very nice 👌
Reply
Shrishti pandey
03-Apr-2022 01:26 PM
Very nice
Reply
Abhinav ji
03-Apr-2022 08:01 AM
Very nice👍
Reply