Madhu varma

Add To collaction

लेखनी कविता - क्षमा याचना -अटल बिहारी वाजपेयी

क्षमा याचना -अटल बिहारी वाजपेयी 

क्षमा करो बापू! तुम हमको,
बचन भंग के हम अपराधी,
राजघाट को किया अपावन,
मंज़िल भूले, यात्रा आधी।

 जयप्रकाश जी! रखो भरोसा,
टूटे सपनों को जोड़ेंगे।
 चिताभस्म की चिंगारी से,
अन्धकार के गढ़ तोड़ेंगे।

   0
0 Comments