Madhu varma

Add To collaction

लेखनी कविता - भूले स्वाद बेर के - नागार्जुन


भूले स्वाद बेर के / नागार्जुन

सीता हुई भूमिगत, सखी बनी सूपन खा
बचन बिसर गए गए देर के सबेर के !
बन गया साहूकार लंकापति विभीषण
पा गए अभयदान शावक कुबेर के !
जी उठा दसकंधर, स्तब्ध हुए मुनिगण
हावी हुआ स्वर्थामरिग कंधों पर शेर के !
बुढ्भंस की लीला है, काम के रहे न राम
शबरी न याद रही, भूले स्वाद बेर के !

१९६१ में लिखी गई


   0
0 Comments