"इंसान अच्छा और बुरा हो सकता है । लेकिन क्यों दैत्यों की प्रवृत्ति सिर्फ बुरी ही रही है और क्या दैत्यों का जन्म ही बुराई फैलाने के लिए हुआ था । अगर किसी के जन्म से पहले ही उसकी नियति लिख दी गई है और वो अपने नियति के अनुसार ही काम कर रहा है ओर उस वज़ह से उसको अनन्त काल के लिए नर्क भोगना पड़ेगा। और इसमें गलती किसकी है -नियति को लिखने वाले की या फिर अपनी लिखी हुई नियति पर चलने वाले की । निशीका एक किशोर उम्र की लड़की जो इस नियती के चक्र में शामिल होने वाली है और वो अपने सपनों के रहस्यों को जानने निकली है,लेकिन क्या वो जानने में सक्षम है, और युगों पहले उसने क्या ऐसा काम क्या था जिसकी वजह से एक दैत्य को युगों तक उसके फिर से जन्म लेने का इंतज़ार करना पड़ा । नियति के इस अनोखे खेल में और भी कई रहस्यों का पता चलेगा । लेखनी टीम की तरफ से एक बेहतरीन नॉवेल ।"
"लेखनी इंडिया का एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जिसकी शुरुआत 2020 में हुई और अब ये 58 देशो में अपनी पहचान बना चुका है, जो लेखक लेखनी पर आकर लिखते हैं उनकी हर एक पोस्ट पर उन लेखकों को लेखनी भुगतान करता है, लेखनी पर पॉइंट सिस्टम काम करता है, 1 पॉइंट में आप एक पोस्ट कर सकते है और पोस्ट पर आने वाले 10 लाइक से फिर से एक पॉइंट बन जाता है, लेखनी में तीन भाषा में आप लिख सकते हैं, हिंदी, इंग्लिश और उर्दू लेखनी ने अब प्लेटफार्म पर आने वाले उपन्यास में से कुछ बेहतरीन और चुनिंदा उपन्यास को पेपर बैक (हार्ड कॉपी) में निकालना शुरू किया है और उनमें से ही एक उपन्यास है "